हनुमानगढ़। श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में फर्जी कूपन काटने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर कानाराम ने सुरेशिया में 100 फूटी रोड़ पर स्थित रसोई को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही, उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को जुर्माना राशि वसूलने के भी निर्देश दिए है।
जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को योजना की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमित औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए की संकल्पना के साथ श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में भोजन सामग्री को भी बढ़ाया है। इसमें आमजन को 8 रुपए में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन बैठाकर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए सरकार की मंशा अनुसार योजना के सुचारू संचालन में लापरवाही नहीं बरती जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर 3 हनुमानगढ़ तथा 1 पीलीबंगा स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई के अनुबंध को 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को तीन वर्षीय अनुबंध खत्म होने के पश्चात भी नए सिरे से अनुबंध पत्रावली नहीं चलाने वाले जिम्मेदार अधिकारी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर काना राम ने कहा कि श्री अन्नपूर्णा योजना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा मुख्य सचिव गंभीर है, उनके द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। जिला कलेक्टर ने कहा कि अनुबंध खत्म होने वाले श्री अन्नपूर्णा रसोइयों के संचालकों के साथ-साथ नए संस्थानों को भी अन्नपूर्णा रसोई के लिए आमंत्रित किया जाकर समयबद्ध अनुबंध कर लिया जाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारियों तथा नगर परिषद आयुक्त की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि वे सभी इसके लिए व्यक्तिगत जिम्मेदार होंगे, अवहेलना होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फर्जी कूपन काटने वाले संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाकर उनके स्थान पर नए संस्थाओं को आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रसोईयों के संचालकों को बुलाकर कार्यशाला आयोजित कराए, जिसमें रसोइयों में रंग रोगन, आईईसी, खाने की गुणवत्ता तथा साफ सफाई के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए जाए। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों की फोटो खींचने के लिए उसके पीछे बने बैनर में दिनांक और लंच, डिनर का अंकन किया जाए। उन्होंने खाना खाने वाले लाभार्थियों के मोबाइल नंबर भी आवश्यक रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को लगातार खाने की गुणवत्ता को परखने के लिए फूड सैंपलिंग करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस प्रीतम जाखड़, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, जिला परियोजना प्रबंधक आंचल फुटेला, मंडी सचिव सीएल वर्मा, कोषाधिकारी सुनील शर्मा, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया सहित सभी नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
फर्जी कूपन काटने वाले अन्नपूर्णा रसोई संचालकों पर होगी एफआईआरः
नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि फर्जी तरीके से कूपन काटने पर 2 हजार प्रति कूपन के हिसाब से पेनल्टी लगाई जाती है अथवा एक लाख की पेनल्टी के साथ संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है। जिले में वर्तमान में 25 रसोई संचालित है, जिसमें सर्वाधिक हनुमानगढ़ में 9, पीलीबंगा में 3, रावतसर में 3, भादरा में 3, संगरिया में 3, नोहर में 3 तथा टिब्बी ने 1 श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालित गई।
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope