नोहर। यहां कृषि भूमि पर हो रही अवैध कॉलोनियों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों ने स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में अवैध कॉलोनियों की जांच करवाने और तत्काल प्रभाव से इन्हें रोकने की मांग की गई है।
नोहर क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा बिना अनुमति और रूपांतरण प्रक्रिया के कृषि भूमि पर प्लॉट काटकर औने-पौने दामों में बेचे जा रहे हैं। यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व नुकसान का कारण भी बन रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कृषि भूमि पर कॉलोनियों का विकास बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के किया जा रहा है। इन कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। प्लॉट केवल स्टांप पेपर के जरिए बेचे जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी कर करोड़ों का मुनाफा कमाया जा रहा है।ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इस तरह की कॉलोनियों के बढ़ते निर्माण से क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि यदि कृषि भूमि का रूपांतरण कर वैध तरीके से कॉलोनियां विकसित की जाएं, तो इससे सरकार को राजस्व का फायदा होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
पत्र की मांग : स्वायत्त शासन मंत्री को भेजे गए पत्र में संबंधित विभागों से तत्काल जांच कराने और अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा, नगर पालिका अध्यक्ष और पालिका ईओ को भी इसकी जानकारी दी गई है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope