हनुमानगढ़। बाईपास से निकलने वाली एक महत्वपूर्ण रोड़ जो की जोडकिया फाटक से होते हुए कामरेड श्योपत सिंह मार्ग और जिला परिषद-कलेक्ट्रेट चौराहे से शहर को जोड़ती है। इस नवनिर्मित रोड़ के बनने के बाद शहरी क्षेत्र विशेषकर सिविल लाइंस बल्कि नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभाविंत हुए है लेकिन इन दिनों चिंता की बात यह है कि यह रोड़ रात्रि के समय असामाजिक तत्वों का ठिकाना बन चुकी है। रात्रि के समय शराबियों का सुरक्षित अड्डा बन चुकी है।
जोड़किया फाटक से कामरेड श्योपत सिंह मार्ग तक करीब ढ़ाई किलोमीटर लम्बी इस रोड़ पर अंधेरा होने के कारण शाम होते ही जगह-जगह बड़े व्हीकल-कारें आदि आकर खड़े हो जाते है। गत माह में सिविल लाइंस में कई चोरी की घटनाएं भी हो चुकी है। राष्ट्रीय तेज वीर सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा जाट मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल जान्दू ने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है कि शहर की इस पॉश कॉलोनी में पुलिस गश्त नहीं हो रही है, जिसका खामियाजा शहर के आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शहर के बाईपास से निकलने वाली इस महत्वपूर्ण रोड़ पर वर्तमान में चार बड़े पार्क बन चुके है। इन पार्कों के निर्माण के समय में भी बहुत सारी संदिग्ध वस्तुएं यहां से बरामद हुई बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। यह सभी पार्क इन दिनों असामाजिक तत्वों के अड्डे बन चुके हैं। जांदू ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस रोड सहित इस सिविल लाइंस कॉलोनी में आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ाई जाए।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope