जयपुर। गांवों में पट्टाहीन पात्र व्यक्तियों को आबादी भूमि में पट्टा और भूखंड आवंटन करने के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत सोमवार 12 जून को हनुमानगढ़ जिले की सातों पंचायत समितियों की 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परमेश्वरलाल ने बताया कि संगरिया की ग्राम पंचायत रासूवाला, रावतसर की ग्राम पंचायत बरमसर, पीलीबंगा में सरावांवाला, टिब्बी में बशीर, नोहर में उज्जलवास व ढिलकी जाटान, भादरा में जाटान व रासलाना, हनुमानगढ की ग्राम पंचायत पक्का सारणा में शिविर आयोजित किए जाएगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ी, सपा के समर्थन से राज्यसभा का नामांकन भरा
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने नीतीश से मतभेद को नकारा, कहा, 'भाजपा, जदयू का रिश्ता पुराना'
एनआईए ने यासीन मलिक को मौत की सजा देने का किया अनुरोध
Daily Horoscope