|
हनुमानगढ़। एनडीआरएफ की बड़ोदरा स्थित 6वीं बटालियन की टीम ने हनुमानगढ़ जिले में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम 15 दिनों तक के लिए जिले के सभी उपखंडों और तहसील स्तर पर चल रहा है, जिसमें नागरिकों और स्कूली बच्चों को आपदा से निपटने के उपायों की जानकारी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को हुए इस क्रम में रावतसर स्थित विकास मॉडल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें टीम कमांडर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद भाटी और उनकी टीम ने उपस्थित नागरिकों एवं बच्चों को आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार, सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और बाढ़ जैसी आपदाओं में घरेलू सामान से जीवनरक्षक उपकरण बनाने की विधि के बारे में बताया। इसके अलावा, भूकंप के दौरान कक्षाओं से सुरक्षित बाहर निकलने, आग बुझाने के तरीके और सांप के जहर से बचाव के उपायों पर भी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के संयुक्त निर्देशन में एनडीआरएफ कमांडेंट सुरेंद्र सिंह और सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीना का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बीडीओ दिनेश चंदल, एडीओ दयाराम चालिया, प्रधानाध्यापक नंदलाल जागीर और व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद शर्मा भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और छात्रों को आपदा के दौरान सही तरीके से प्रतिक्रिया करने की शिक्षा देना था, ताकि वे किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में सुरक्षित रह सकें।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की पुलिस ने शुरू की जांच
एसीबी का ऑपरेशन बेफिक्र : जब सरकारी इंजीनियर निकला करोड़ों की काली कमाई का मालिक
'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope