• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हनुमानगढ़ पुलिस की नशा एवं नशा तस्करों के विरूद्व जीरो टोलरेंस नीति

Hanumangarh Police zero tolerance policy against drugs and drug smugglers - Hanumangarh News in Hindi

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध संपति के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 68एफ के तहत कार्रवाई


नशा तस्कर स्वराज सिंह, अमरीक सिंह व उसके परिवार की नशे से अर्जित संपत्ति फ्रीज

अनुमानित कीमत करीब 81.61 लाख रूपये, इनके विरूद्ध पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमें विभिन्न थानों में हैं दर्ज

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ पुलिस की नशा एवं नशा तस्करों के विरूद्व जीरो टोलरेंस लगातार जारी है। जिले के नशा तस्कर स्वराज सिंह, अमरीक सिंह व उसके परिवार द्वारा नशे से अर्जित की गई संपति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत फ्रीज की कार्रवाई की गई। फ्रीज सम्पत्ति की अनुमानित कीमत करीब 81.61 लाख रूपये है। इनके परिवार के विरुद्ध पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।

एसपी अरशद अली द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों, फायर आर्म्स, जुआ-सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धन्धों की रोकथाम के लिए ‘‘जीरो टोलरेंस अभियान‘‘ के तहत समस्त थानाधिकारियों एवं प्रभारी डीएसटी को निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत संगरिया कर्ण सिंह व थानाधिकारी तलवाडा रजनदीप कौर मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक,हेरोईन (चिटटा) की तस्करी से स्वंय व अपने परिवारजन के नाम से अवैध रूप से अर्जित संपतियों की पहचान की गई।

थाना तलवाड़ा क्षेत्र के वार्ड न0 1 सिलवाला कला निवासी तारा सिह रायसिख और उसके बेटे स्वराज सिह अमरीक सिह उर्फ अमीरदत लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित इनका एक 5508 वर्ग फीट की जमीन है, जिसमे 1150 वर्ग फीट में रिहायशी मकान बना रखा है। उक्त सम्पति एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के अन्तर्गत फ्रीज की गई।

उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर 2021 को तलवाड़ा पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर अमरीक सिह उर्फ अमीरदत को 500 ग्राम स्मैक (चिटटा) सहित गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि यह अपने भाई स्वराज सिह के साथ स्मैक चिटटा का धंधा करता है। पूर्व मे आरोपी व उसके परिवारजनों के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है।

पिता और भाइयों के खिलाफ दर्ज है 28 आपराधिक प्रकरण-

पिता तारा सिंह के विरुद्ध आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के चार मुकदमे और बेटे स्वराज सिंह के विरुद्ध लूट, जानलेवा हमला, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत 9, अंग्रेज सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस और मारपीट के 5, सतपाल उर्फ पालू के विरुद्ध एनडीपीएस के चार मुकदमे एवं अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त के विरुद्ध एनडीपीएस एवं मारपीट के 6 मुकदमे दर्ज हैं। इनके विरुद्ध दर्ज कुल 28 मुकदमों में से 21 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट एवं तीन मुकदमे आबकारी एक्ट में दर्ज हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hanumangarh Police zero tolerance policy against drugs and drug smugglers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, police, zero, tolerance, policy, against, drugs, drug, smugglers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved