355 पुलिसकर्मियों की 46 टीमों ने दी 327 स्थानों पर दबिश, 123 अपराधी किये गये गिरफ्तार हनुमानगढ़। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध हनुमानगढ़ पुलिस ने जीरो टॉलरेंस अभियान के अंतर्गत 355 पुलिस कर्मियों की 46 टीमों का गठन कर बदमाशों के 327 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत 01 प्रकरण दर्ज कर देशी पिस्टल व 05 जिन्दा कारतूस सहित दो अभियुक्त, आबकारी अधिनियम के तहत 04 प्रकरण दर्ज कर 93 पव्वे अवैध देशी शराब, 10 लीटर हथकड शराब सहित 04 अभियुक्त एवं एनडीपीएस एक्ट मे वांछित सप्लायर, 02 गिरफतारी वारंटी व 03 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अरशद अली ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो, नशा-तस्करी व अवैध धंधो की रोकथाम के लिए जीरो टोलरेंस अभियान के तहत समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे नशा तस्करी मे संलिप्त एवं सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एक दिवसीय अभियान चलाकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जिला मुख्यालय पर थाना हनुमानगढ जंक्शन के खुंजा क्षेत्र मे मादक पदार्थो एवं आपराधिक गतिविधियों की अधिकता की सूचना पर एसपी अली के नेतृत्व मे एएसपी जनेश तंवर, सीओ मीनाक्षी एवं एसएचओ हनुमानगढ जंक्शन, टाउन, सदर, गोलुवाला एवं महिला सहित कुल 200 पुलिस जाब्ता के साथ रेड देकर लगभग 143 चिन्हित अपराधियो के स्थानो पर दबिश देकर 29 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस विशेष अभियान के तहत जिला हनुमानगढ के सभी थाना क्षेत्रो मे 355 पुलिसकर्मियों की 46 पुलिस टीमों का गठन कर 327 स्थानों पर दबिश दी जाकर एक देशी पिस्टल 05 कारतूस, 93 पव्वे अवैध देशी शराब एवं 10 लीटर हथकड शराब जब्त की गई। अभियान के तहत 110 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही, 03 स्थायी वारंटी, 02 गिरफतार वारंटी एवं 01 एनडीपीएस एक्ट मे वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में वीआईपी लोगों को महत्व देने पर उठाए सवाल
सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है
Daily Horoscope