• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चतुर्थ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: जिले के 240 युवाओं को मिलें नियुक्ति पत्र, विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

Fourth Chief Minister Employment Festival: 240 youth of the district got appointment letters, development works were inaugurated and foundation stone was laid - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में चतुर्थ मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 13,000 से अधिक नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र और वेलकम किट प्रदान किए गए। जयपुर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के जंक्शन स्थित सारस्वत भवन में किया गया। हनुमानगढ़ जिले के 240 नवचयनित युवाओं को वेलकम किट और नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।


इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित पुस्तिकाओं और कैलेंडर का वितरण किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने नवचयनित कर्मियों से संवाद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह नियुक्तियां युवाओं के सपनों को साकार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 76,000 से अधिक कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया।

रोजगार उत्सवों से युवाओं को मिल रही ससम्मान नियुक्तियां

जिला कलेक्टर काना राम ने नवचयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल राज्य सरकार की नई सोच को दर्शाती है, जिसमें युवाओं को ससम्मान नियुक्तियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि राजकीय सेवा है। सेवा और नौकरी में बड़ा अंतर है। सेवा को समय में सीमित नहीं किया जा सकता। यह 24 घंटे की जिम्मेदारी है। उन्होंने नवचयनित कर्मियों को नागरिक प्रथम की नीति से जनता की सेवा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। कुछ लोग हैं जो पद से जाने जाते है, वहीं कुछ लोगों की वजह से पद जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दो वर्ष सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। जनता को ध्यान में रखते हुए कार्य करें, ताकि आपकी छवि सकारात्मक रूप में बने। यह आपकी पहचान को स्थापित करेगा।

नवाचारों को अपनाने से सेवाओं में आएगी उत्कृष्टता

पुलिस उपमहानिरीक्षक अरशद अली ने सभी नवचयनित युवाओं को युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत और शिद्दत के साथ आप परीक्षा की तैयारी करते हैं, वही भावना कार्यक्षेत्र में भी बनाए रखें। नवाचारों को अपनाने से आप अपनी सेवाओं में उत्कृष्टता ला सकते हैं। उन्होंने तकनीकी ज्ञान और नवाचारों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के फाउंडर सदस्य रहते हुए उन्होंने नवाचारों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय रैकेट को उजागर किया। हमेशा अपने कार्य में नवीनता और समर्पण बनाए रखें।

जनप्रतिनिधियों ने दिया समाज हित में कार्य करने का संदेश

जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और रोजगार में पारदर्शिता के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पेपर लीक जैसी समस्याओं पर सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों की भी चर्चा की। पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची ने युवाओं को समाज सेवा की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “यह दायित्व केवल नौकरी तक सीमित नहीं है, बल्कि समाजहित में योगदान देना हमारा कर्तव्य है।”

नर सेवा ही नारायण सेवा

कार्यक्रम के अंत में जिला कोषाधिकारी केके शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और नवचयनित युवाओं से "नर सेवा ही नारायण सेवा" के भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का दृष्टिकोण ही आपकी पहचान को संवारता है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन भीष्म कौशिक ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fourth Chief Minister Employment Festival: 240 youth of the district got appointment letters, development works were inaugurated and foundation stone was laid
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, swami vivekananda jayanti, chief minister bhajanlal sharma, chief minister employment festival, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved