• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहली बार घग्घर की बाढ़ का पानी इंदिरा गांधी नहर में किया जा रहा डाइवर्ट

For the first time the flood water of Ghaggar is being diverted in Indira Gandhi canal - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़ जिले में आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे

हनुमानगढ़। हरियाणा के ओटू हैड से घग्घर नदी में 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी सोमवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है। जिले से प्रशिक्षु आईएएस जो स्वयं इंजीनियर हैं, के निर्देशन में एक टीम हरियाणा के ओटू हैड पर भेजी थी। जिन्होंने पानी की मात्रा और रिलीज किए जा रहे पानी की मात्रा को एकदम एक्यूरेट बताया है।
इतिहास में पहली बार डाइवर्जन चैनल 629 आरडी के गेट खोलते हुए घग्घर नदी से इंदिरा गांधी नहर में पानी डालना शुरू किया है। इसके अलावा करीब 12 हजार क्यूसेक पानी सैम नाले में चलाया जा रहा है ताकि हनुमानगढ़ में घग्घर के नाली बैल्ट में कम से कम पानी चले। ताकि बाढ़ की स्थिति पैदा न हो। फिलहाल जिले के नाली बेल्ट में 4800 क्यूसेक पानी चल रहा है, जबकि नाली बैल्ट कि परखी हुई क्षमता 5500 क्यूसेक है।
जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। इस मौके पर राज्यमंत्री पवन गोदारा, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन जितेंद्र गोयल उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को आश्वासन दिया कि हम लगातार मेहनत कर रहे हैं। आपसे सहयोग की उम्मीद है। हम एक भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं तो हमारे प्रयास ना बल्कि सार्थक होंगे अति आवश्यक भी है।
जिला कलेक्टर ने अफवाहों से सावधान रहने और नदी के निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन ने मिट्टी के 50 हजार कट्टों की व्यवस्था कर रखी है। आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ मेडिकल टीमें अलर्ट मोड पर रखी गई हैं।
नागरिकों को समझाइश करते हुए राहत सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है। अभी तक जबरदस्ती किसी को राहत सेंटर में नहीं भेजा गया है, परंतु जरूरत पड़ने पर जबरदस्ती भी गांव खाली करवाए जाएंगे। आमजन से अपील है कि वे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मवेशियों को समय रहते अन्यत्र शिफ्ट कर दें। आगामी आदेशों तक स्कूलों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। आमजन पैनिक ना करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-For the first time the flood water of Ghaggar is being diverted in Indira Gandhi canal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, 26, 000 cusecs, water released, otu head, haryana, ghaggar river, monday morning, team sent, trainee ias, engineer, amount of water, diversion channel 629 rd, indira gandhi canal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved