हनुमानगढ़ जिले में आगामी आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे
हनुमानगढ़। हरियाणा के ओटू हैड से घग्घर नदी में 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी सोमवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद है। जिले से प्रशिक्षु आईएएस जो स्वयं इंजीनियर हैं, के निर्देशन में एक टीम हरियाणा के ओटू हैड पर भेजी थी। जिन्होंने पानी की मात्रा और रिलीज किए जा रहे पानी की मात्रा को एकदम एक्यूरेट बताया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इतिहास में पहली बार डाइवर्जन चैनल 629 आरडी के गेट खोलते हुए घग्घर नदी से इंदिरा गांधी नहर में पानी डालना शुरू किया है। इसके अलावा करीब 12 हजार क्यूसेक पानी सैम नाले में चलाया जा रहा है ताकि हनुमानगढ़ में घग्घर के नाली बैल्ट में कम से कम पानी चले। ताकि बाढ़ की स्थिति पैदा न हो। फिलहाल जिले के नाली बेल्ट में 4800 क्यूसेक पानी चल रहा है, जबकि नाली बैल्ट कि परखी हुई क्षमता 5500 क्यूसेक है।
जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। इस मौके पर राज्यमंत्री पवन गोदारा, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन जितेंद्र गोयल उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को आश्वासन दिया कि हम लगातार मेहनत कर रहे हैं। आपसे सहयोग की उम्मीद है। हम एक भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं तो हमारे प्रयास ना बल्कि सार्थक होंगे अति आवश्यक भी है।
जिला कलेक्टर ने अफवाहों से सावधान रहने और नदी के निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आह्वान किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन ने मिट्टी के 50 हजार कट्टों की व्यवस्था कर रखी है। आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ मेडिकल टीमें अलर्ट मोड पर रखी गई हैं।
नागरिकों को समझाइश करते हुए राहत सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है। अभी तक जबरदस्ती किसी को राहत सेंटर में नहीं भेजा गया है, परंतु जरूरत पड़ने पर जबरदस्ती भी गांव खाली करवाए जाएंगे। आमजन से अपील है कि वे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मवेशियों को समय रहते अन्यत्र शिफ्ट कर दें। आगामी आदेशों तक स्कूलों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। आमजन पैनिक ना करें।
हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार : 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे
अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने काली जैकेट पहनकर किया विरोध प्रदर्शन,राहुल बोले -मोदी और अडानी एक है ये दो नहीं
देश के सभी गांवों में पहुंची बिजली, DDGJY से 49 लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन : मनोहर लाल
Daily Horoscope