• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने ली विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा बैठक

Divisional Commissioner Vandana Singhvi took a review meeting of the schemes of various departments. - Hanumangarh News in Hindi

-3 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान, कार्यालयों में सफाई करने, जनसुनवाई, समस्या चिह्निकरण करने के निर्देश
हनुमानगढ़।
बीकानेर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी शुक्रवार को जिले के दौरे पर रही। सिंघवी दोपहर 2 बजे जिला कलैक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने कलेक्ट्रेट में विभागीय योजनाओं की समीक्षाओं की प्रगति को लेकर जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर काना राम और एसपी विकास सांगवान, एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला, सीइओ सुनीता चौधरी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त सिंघवी ने इस अवसर पर जेजेएम, पेयजल, कृषि, विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक गांव वाइज प्रगति रिपोर्ट तैयार करने, कार्य पूरा होने की दशा में सड़कों को वापिस सही किया गया या नहीं, सोर्स टंकी का निर्माण हो चुका है या नहीं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में कोई ठेकेदार अगर कार्य नहीं कर रहा है, इस कार्य के उच्चाधिकारियों से बात कर दुबारा से टेंडर करने के निर्देश दिए। 5 मार्च से पहले कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के सेवा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में बढ़ रही नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को स्कूलों को कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने, जागरूकता अभियान में पेरेंट्स को भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की नशे के खिलाफ सघन चेकिंग होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यालय से दूसरे जिले से जोड़ने वाली सड़कों की किनारों पर वृक्षारोपण करने का सुझाव दिया।

संभागीय आयुक्त ने 3 मार्च तक पूरे संभाग में कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी कार्मिक अपने कार्यस्थलों की साफ सफाई करेंगे, बस्तों की धूल हटाकर उन्हें व्यवस्थित ढंग से रखेंगे। रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से संधारित्र करेंगे। पुराने नकारा सामान को निस्तारित करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, पटवार घर से लेकर जिला मुख्यालय कार्यालय तक साफ सुथरे होने चाहिए, कार्यालयों की सकारात्मक ऊर्जा आगंतुकों को प्रेरित करेगी।

सिंघवी ने कहा कि सभी अधिकारी प्रत्येक दिन जनसुनवाई करेंगे और समय का अंकन नेम प्लेट के साथ में अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कागज लेना ही जनसुनवाई का मकसद नहीं है, कार्य को गुणवत्तापूर्णक निस्तारित करना तथा परिवादी को स्पष्ट मार्गदर्शन देना ही जनसुनवाई का उद्देश्य होना चाहिए। समस्याओं का चिह्निकरण करके उनका प्राथमिकता से निपटारा करना, अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को समझे और उनका उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए समाधान खोजे। सभी अधिकारी निर्धारित समय 9.30 बजे से 6 बजे तक कार्यालय में रुके और समय को सही से यूटिलाइज करें। सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है, इसलिए किसी भी कार्यालय में भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने बैठक में बताया कि संपर्क पोर्टल पर सर्वाधिक ग्रीवेंस डिस्कॉम, पीएचईडी, लोकल बॉडी और पंचायती राज तथा रेवेन्यू से संबंधित आती है। जिले में निस्तारण का प्रतिशत बहुत अच्छा है, पहले निस्तारण का प्रतिशत 50 फीसदी था, जबकि इस महीने यह बढ़कर 72 फीसदी है। ग्रीवेंस का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है। निस्तारण का समय में कम हुए है, अब यह 22 दिन से 8 दिन हो गया है। डिस्कॉम एसई के के कसवां ने बताया कि कृषि कनैक्शन को 6 घंटे विद्युत सप्लाई दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Divisional Commissioner Vandana Singhvi took a review meeting of the schemes of various departments.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, bikaner divisional commissioner, vandana singhvi, district collector, kana ram\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved