हनुमानगढ़। निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त निर्वाचन के लिए धन बल के दुरुपयोग रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक 13.44 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जब्तियां जा चुकी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एफएसटी, एसएसटी और अन्य विभागों कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध परिवहन, लेन-देन, सामग्री जैसी विभिन्न गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इनमें, भादरा में 2 करोड़ 8 लाख रुपए से अधिक, हनुमानगढ़ में 2 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक, नोहर में 2 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक, पीलीबंगा में 1 करोड़ 84 लाख रुपए से अधिक और संगरिया में 4 करोड़ 3 हजार रुपए से अधिक मूल्य की जब्तियां हुई है।
हाल ही चूरू लोकसभा के व्यय पर्यवेक्षक अख्तर हुसैन अंसारी ने भादरा और नोहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए व्यय लेखों के समुचित संधारण के साथ सख्त निगरानी के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और अवांछित गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करें, इनमें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने मुस्तैदी से वाहनों की तलाशी सहित समुचित निगरानी रखने और बिना अनुमति प्रचार करने वाहनों पर रोक लगाने और कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यय पर्यवेक्षक ने एफएसटी, एसएसटी टीमों द्वारा की गई जब्तियों की जानकारी भी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर गोपाल स्वर्णकार, उपखंड अधिकारी भादरा ओ.पी. चंदेलिया, पुलिस उप अधीक्षक सुभाष गोदारा, अतिरिक्त नोडल निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हनुमानगढ़ नीतू अरोड़ा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक मनोज भाटी, हीरालाल बेनीवाल, तहसीलदार भादरा मोनिका बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope