• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिले में शनिवार से हुआ विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आगाज

Developed India Sankalp Yatra started in the district from Saturday - Hanumangarh News in Hindi

- यात्रा के तहत मक्कासर ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ प्रथम कैंप


- भादरा विधायक और जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना, दो 108 एंबुलेंस को भी किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

हनुमानगढ़ । आमजन तक विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से पूरे देश में विकसित भारत संकल्पित यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में विकसित भारत संकल्पित यात्रा का शुभारंभ शनिवार को जयपुर के महारानी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया।

इसी सिलसिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भू अभिलेखागार में किया गया । कार्यक्रम में भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, जिला कलक्टर रूक्मणि रियार, एडीएम कपिल कुमार, सीईओ सुनीता चौधरी, विकास गुप्ता, राजकुमार हिसारिया, क्रय विक्रय अध्यक्ष प्रेम गोदारा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बताया कि विभिन्न ग्राम पंचायत में प्रचार रथों के माध्यम से फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिले में प्रचार प्रसार करने हेतु आवंटित 4 एलइडी वीडियो वैन को शनिवार को भू अभिलेखागार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपखंड स्तर पर प्रत्येक दिन 2 ग्राम पंचायत में एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा साथ ही कैंप का आयोजन कर आमजन को वंचित योजनाओं से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में विधायक और जिला कलेक्टर ने रेखा, रिंकू बाला, स्नेह लता, कंचन इत्यादि को अभिनंदन पत्र तथा आयुष्मान कार्ड वितरण किए।

इसी अवसर पर विधायक और जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार से जिले को आवंटित तीन 108 एम्बुलेंस में से दो एंबुलेंस को नोहर के फेफाना तथा हनुमानगढ़ के धोलीपाल हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिला स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात हनुमानगढ़ उपखंड स्थित मक्कासर ग्राम पंचायत में जिले कि प्रथम विकसित भारत संकल्पित यात्रा का शुभारम्भ हुआ। पीएम किसान समान निधि के तहत ई केवाईसी, आधार से खाता लिंक करना इत्यादि कार्य भी सीएससी केंद्र द्वारा किए जायेगा ।

कार्यक्रम में भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्पित यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तथा 10 हजार तक की आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ देना तथा आमजनता में फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मोदी की गारंटी योजनाओं को धरातल पर लागू करते हुए आमजन को महंगाई से राहत देने का कार्य राज्य सरकार प्रमुखता से करेगी।

कल यहां आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

रविवार को जिले के संगरिया में हरिपुरा और दिनगढ़ ग्राम पंचायत, नोहर उपखंड के ढन्ढेला और देईदास, भादरा उपखंड के भरवाना और सरदारगढ़िया, हनुमानगढ़ उपखंड के बनवाला और पक्कासारण ग्राम पंचायत में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इन योजनाओं का मिलेगा फायदा

ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंतोदय, आवास योजना, उज्जवला, विश्वकर्मा, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजनाओ के बारे में जागरूकता के साथ ही विभिन्न योजनाओं में चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा।

शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्ज्वला, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई बस सेवा, अमृत मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा और वंचित वर्गों के चिह्निकरण और पंजीकरण का कार्य होगा ।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Developed India Sankalp Yatra started in the district from Saturday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: developed india sankalp yatra, started, in the district, from saturday, hanumangarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved