हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट में अहम समीक्षा बैठक हुई। तीन घंटे चली बैठक में गिरदावरी एवं क्राॅप कटिंग, राजकीय कार्यालयों में रंग-रोगन, सड़क मरम्मत, नशा मुक्त मानस अभियान, जल जीवन मिशन, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, डीएपी खाद की उपलब्धता एवं वितरण, पीएम किसान के आवेदनों की प्रगति पर समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों, तहसीलदार, पटवारी, गिरदावर को फसल कटाई प्रयोग का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लम्बित ई-केवाईईसी शीघ्र पूर्ण कराने के दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। इसलिए सम्मान निधि योजना के प्रति किसानों को जागरुक कर ई-केवाईईसी कराए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने नकली खाद-बीज को लेकर कार्यवाही करने और किसानों को जानकारी देने के लिए कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए।
कानाराम ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारियां निभाए।
कार्यक्रमों के जरिए कार्मिकों और विभागीय लाभार्थियों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करें, ताकि हर घर जल पहुंच सके। इन कार्यों में तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दें।
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को जागरुक करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास की गति बढ़ाकर आमजन को लाभान्वित करना ही हमारा ध्येय होना चाहिए। इसलिए पूर्ण मनोयोग से नियमानुसार कार्यों की गति बढ़ाए।
समीक्षा बैठक में सीईओ जिला परिषद ओ.पी बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, नोहर एडीएम संजू पारीक, एसडीएम हनुमानगढ़ मांगी लाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। वीसी से उपखंड अधिकारी और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी जुड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope