हनुमानगढ़। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (द्वितीय) चरण के तहत सोमवार को जिला परिषद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान सरकार द्वारा नियुक्त समन्वयक श्री केके गुप्ता के आतिथ्य में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों द्वारा गुप्ता का स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यशाला में जिले की समस्त पंचायत समिति से एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करके उसे रोड मॉडल पंचायत बनाकर स्वच्छ भारत मिशन के समस्त घटक पर कार्य करने का निर्णय किया गया।
समन्वयक गुप्ता ने कहा कि आज हमारा देश स्वच्छता में मिसाल कायम करने में निरंतर आगे बढ़ रहा है और यह मिशन परिदृश्य को बदल रहा है। इसलिए, भारत को इसे हासिल करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान जैसे स्वच्छता अभियान की आवश्यकता थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वच्छ भारत अभियान भारत को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए एक शानदार शुरुआत है। यदि सभी नागरिक एक साथ आ सकें और इस अभियान में भाग ले सकें, तो भारत जल्द ही समृद्ध होगा। इसके अलावा, जब भारत की स्वच्छता की स्थिति में सुधार होगा, तो हम सभी को समान रूप से लाभ होगा।
उन्होने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हम कचरा ना फैलाएं परंतु यह जरूरी है कि हमारे सामने कोई भी दूसरा व्यक्ति भी कचरा ना फैलाएं। यह धरती माता जिसे गंदा करने का अधिकार किसी को नहीं है। धरती माता को स्वच्छ रखने का काम हम सबको मिलकर करना चाहिए। आज हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारा देश बदल रहा है हमारा देश आगे बढ़ रहा है। इसमें देश के 141 करोड लोगों की अहम भूमिका है।
स्वच्छता आजादी से भी बड़ी लड़ाई है। हम सभी यह भी जानते हैं कि हमारी संस्कृति में भी यह माना गया है कि जहां पर स्वच्छता रहती है वहीं पर देवी देवता निवास करते हैं। स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति को प्रिय है क्योंकि स्वच्छता रहेगी तो हम स्वस्थ रहेंगे और यदि मानव स्वास्थ रहेगा तो वह लंबी उम्र को भी प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे आम समस्याओं में से एक खुले में शौच की थी। हमें एक बात को सदैव याद रखना होगा जब कोविड जैसी महामारी पुरे देश में आतंक फैला रही थी उस समय आमजन जो लॉक डाउन में घर से बाहर नहीं निकल सकता था अगर उसके घर में शौचालय नहीं होता तो देश इस कोविड की महामारी से कभी उभर नहीं सकता था हमें देश के निर्माता या देश के भविष्य को जानने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करना चाहिए कि हर घर में शौचालय सरकारी स्तर पर निर्माण करवा न केवल माताओं, बहनों को सम्मान दिया हैं अपितु देश के नौजवान, माताओं, बहने, आमजन को नया जीवन भी दिया है भारत की गंदगी दूर करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान जैसे स्वच्छता अभियान की सख्त जरूरत थी।
यह स्वास्थ्य और कल्याण की दृष्टि से नागरिकों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। चूंकि भारत की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, इसलिए, यह स्वच्छ भारत मिशन इन लोगों की जीवन स्थितियों को बेहतर बनाने में बहुत मददगार हुआ है।
गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक भी पहुंचनी चाहिए तभी उस व्यक्ति को स्वच्छता का आभास होगा और उसे इसकी उपयोगिता और तासीर के बारे में जानकारी मिलेगी।
हमारे प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान का संदेश दिया गया था। हम इसी बात से समझ सकते हैं कि यह अभियान मोदी जी का एक बहुत बड़ा विजन है जो आगे चलकर हमारे देश भारत को आर्थिक सम्पन्नता और विश्व गुरु स्तर तक पहुंचा सकता है।
मोदी जी के इस विजन को साकार करने में हमारे प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विभाग के मंत्री मदन दिलावर द्वारा भी अपना 100 फीसदी योगदान देते हुए स्वच्छता मिशन पर गहरी निगरानी रखी जा रही है।
ऐसी स्थिति में यह अति आवश्यक है कि इस मिशन में जुड़े हुए समस्त अधिकारी और कर्मचारी बिना किसी लापरवाही के इस राष्ट्रीय महाअभियान में अपने कर्तव्यों की पूर्ति करें।
कार्यशाला में सहायक कलक्टर प्रीतम जाखड़, जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान, सदस्य, सरपंच, विकास अधिकारी, जेटीए, ठोस कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
पीएम मोदी से मिली कपूर फैमिली, लीजेंडरी एक्टर की 100वीं जयंती का दिया निमंत्रण
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त, कालिंदी कुंज इलाके में की पहचान पत्रों की जांच
भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन तत्व एक - आरिफ मोहम्मद खान
Daily Horoscope