• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक ही जगह मिल रहा सभी योजनाओं का लाभ, आमजन में दिख रहा उत्साह

Benefits of all the schemes are available at one place, enthusiasm is visible among the common people - Hanumangarh News in Hindi

-विधायक ने किया रामसरा नारायण ग्राम पंचायत में शिविर का निरीक्षण हनुमानगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोेने तक पहुंच रही हैं। आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एलईडी वैन एवं शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजनाओं का लाभ मिलने पर आमजन के चेहरे खुशी से खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार को हनुमानगढ़ विधानसभा के रामसरा नारायण ग्राम पंचायत में हुए कैंप का विधायक गणेशराज बंसल ने निरीक्षण किया । सीईओ सुनीता चौधरी ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाना और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों को योजनाओं के दायरे में लाना तथा योजनाओं के बारे में आमजन की व्यक्तिगत कहानियों, अनुभवों को साझा करना तथा वंचित रहे व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण करना है। उन्होंने बताया कि शिविरों में सम्बंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने समस्त उपखण्ड एवं सम्बंधित अधिकारियों को यात्रा के तहत आयोजित किये जाने वाले शिविरों में व्यवस्थाएं दुरूस्त रखते हुए आमजन को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिये। उन्होंने शिविरों के दौरान आमजन द्वारा दर्ज करवायी जाने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिये।
एलईडी वैनों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हुआ स्वागत
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आमजन व स्वागत समिति द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया।
शिविर में इन योजनाओं का मिला लाभ
जिले की ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हुए शिविरों में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, राजीविका, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नमो ड्रोन दीदी योजना एवं पीएम पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। वहीं महिला लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।

विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

शिविर के दौरान क्विज प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र सहित आयोजित शिविरों में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अभिनन्दन पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो भी दिए गए।
लाभान्वित सुना रहे हैं विकास की कहानी
केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने अपने अनुभव व जीवन में आए बदलाव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से साझा किए। आयोजित शिविरों के अवसर पर केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन देने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने एवं आयुष्मान भारत योजना के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।
बुधवार को यहां आयोजित हुए शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हनुमानगढ़ विधानसभा के श्रीनगर एवं रामसरानारायण ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले कैंप के नोडल अधिकारी बीडीओ यशपाल असीजा, भादरा विधानसभा के छानीबड़ी ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी अतिरिक्त विकास अधिकारी महावीर राठी, नोहर विधानसभा के ललाना उतराधा तथा ललाना दिखनाधा ग्राम पंचायत के डे नोडल अधिकारी तहसीलदार महेंद्र सिंह रत्नू, संगरिया विधानसभा के लीलावाली एवं मानकसर ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले कैंप के डे नोडल अधिकारी पवन सतीजा थे। उन्होंने बताया कि ग्राम सरपंचों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर में सहभागिता दिखाई।
गुरुवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी को पंचायत समिति हनुमानगढ़ की कोहला एवं जोड़किया ग्राम पंचायत में डे नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार भावना शर्मा,भादरा विधानसभा में बिरान ओर महराना ग्राम पंचायत में डे नोडल नायब तहसीलदार नितिन पुरोहित, नोहर विधानसभा में बडबिराना एवं दिपलाना ग्राम पंचायत में दे नोडल अधिकारी अतिरिक्त विकास अधिकारी रणवीर वर्मा, संगरिया विधानसभा के फतेहपुर एवं नगराना ग्राम पंचायत में डे नोडल अधिकारी तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण के नेतृत्व में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
हनुमानगढ़ उपखंड में यात्रा का परम्परागत तरीके से हुआ स्वागत
डे नोडल अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रचार रथ ग्राम पंचायत श्रीनगर एवं रामसरा नारायना में पहुंचे जहां पर ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ परम्परागत तरीके से यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। उन्होंने बताया कि शिविर में एक हजार से अधिक लाभार्थियों ने भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाया व जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया साथ ही केवाईसी की गई। आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनाए गए। कैंप में विधायक गणेशराज बंसल, बीडीओ यशपाल असीजा, श्रीनगर सरपंच नवनीत संधु, रामसरा सरपंच रमनदीप कौर, एडीओ राजेश वर्मा, एडीओ अशोक वर्मा, एडीओ मलकीत सिंह, डीओआईटी से उर्मिला बिशु, पीईईओ निर्मला कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे ।

नोहर के ललाना में पहुंचा प्रचार रथ

नोहर उपखंड के ललाना बास उताराधा और दिखानाधा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्र वादकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए प्रचार रथ का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्री रिकॉर्डेड वीडियो को चलाया गया जिसे जनसमूह ने खासे उत्साह के साथ देखा। इस मौके पर शिविर प्रभारी तहसीलदार महेन्द्र सिंह रतनु, नोहर सीबीईओ वीर सिंह धानिया , बीसीएमओ डॉ. प्रदीप कड़वासरा ,ब्लॉक् सांख्यकी अधिकारी कविता बेनीवाल, ललाना उत्तरादा सरपंच बुधराम शर्मा, उप सरपंच बुधराम पुनिया सहित अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Benefits of all the schemes are available at one place, enthusiasm is visible among the common people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, vikas bharat sankalp yatra, mla, ganeshraj bansal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved