• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खेत की मिट्टी और पानी की जांच कराने की सलाह, फसल अवशेषों को नहीं जलाएं

Advice to get the soil and water of the field tested, do not burn crop residues - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। आत्मा परियोजना अंतर्गत रबी फसलों की उन्नत तकनीकी जानकारी देने के लिए बुधवार को नौरंगदेसर में किसान गोष्ठी हुई। कृषि अनुसंधान व कृषि विस्तार अधिकारियों ने रबी फसल में अपनाए जाने वाली शष्य क्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी।

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला कृषि अनुसंधान अधिकारी जी. एस. तूर ने किसानों से आग्रह किया कि प्रत्येक किसान अपने खेत की मिट्टी व टयूवबैल पानी की समय-समय पर जांच करवाए। जांच रिपोर्ट के अनुसार मिट्टी को सुधारने की तकनीक के अनुसार कार्यवाही की जाए। खेत की मृदा को स्वस्थ रखने के लिए फसल अवशेषों को नहीं जलाएं। उचित प्रबंधन कर खेत में मिलाकर मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाए।गोष्ठी में कृषि पर्यवेक्षक रामलाल गोदारा ने कपास फसल की बनछटियों के उचित प्रबंधन की जानकारी दी, ताकि गुलाबी सुण्डी का प्रकोप आने वाले समय में नहीं हो।
सहायक कृषि अधिकारी नरेश कुमार ने कम सिंचाई पानी से पकने वाली फसलों के बारे में बताया। आत्मा परियोजना उपनिदेशक सुभाष चंद्र डूडी ने कहा कि विभाग के प्रशिक्षणों/गोष्ठियों में हिस्सा लें। खेती में आधुनिक तकनीक अपनाकर फसलों की उपज बढ़ाए व अपनी आर्थिक आय में वृद्धि करें। बताया कि डीएपी उर्वरक की आवक कम होने के कारण डीएपी के विकल्प के रूप में बाजार में उपलब्ध अन्य उर्वरक एनपीके, एसएसपी व यूरिया का अधिक से अधिक उपयोग करे।
इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीराम जाखड़ ने नैनो डीएपी नैनो यूरिया के लाभ बताए। आईपीएल कंपनी अधिकारियों ने उर्वरकों के उपयोग व उपलब्धता की जानकारी दी। जैव उर्वरक, जैव कीटनाशक व बायोएजेंट, मृदा को स्वस्थ रखने के लिए जैव उत्पादों के उपयोग से फसलों की उपज बढ़ाने की जानकारी दी गई।
गोष्ठी में किसानों को नशा मुक्त मानस अभियान, वृक्षारोपण, फिट इंडिया के तहत खेलों के आयोजन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपयोग आदि के बारे में बताया। नशा रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई व क्यूआर कोड से स्कैन करवाकर ऑनलाईन शपथ पत्र डाउनलोड कराए गए। गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी सुश्री अनुरानी, राकेश बुडानिया व कृषि पर्यवेक्षक ज्ञान सिंह ने भी सम्बोधित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Advice to get the soil and water of the field tested, do not burn crop residues
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, farmers\ seminar, naurangdesar, rabi crops, aatma project, agricultural research, agricultural extension officers, agrotechnics, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved