• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एडीएम ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनी आमजन की परिवेदनाएं

ADM heard the complaints of common people in district level public hearing - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुसार जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शिता से समयबद्ध राहत पहुंचाने के लिए नियमित त्रिस्तरीय जनसुनवाईया और रात्रि चौपाल की जा रही हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को सतर्कता समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला स्तरीय जनसुनवाई भी की गई।


एडीएम ने परिवादियों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, बीच सड़क से विद्युत पोल हटाने, स्वीकृत खालों का निर्माण कराने, रास्ते खुलवाने, गंदे पानी की निकासी सहित राजस्व, विद्युत, जलदाय, शिक्षा, चिकित्सा विभागों से संबंधित 16 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

गत बैठक के 4 प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि परिवादी से बातचीत कर और सभी पक्षों की सुनते हुए मौका निरीक्षण करके ही समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित हो। आमजन के कार्यों को संवेदनशीलता और पूर्ण मनोयोग से सम्पादित करें। पूर्व में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं।

एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पक्षों से बातचीत करके ही परिवादों का निस्तारण करें। इससे प्रकरण की वास्तविक स्थिति सामने आती है और निस्तारण भी आसान हो जाता है। इसकी सूचना परिवादी को भी दें। एडीएम ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्मिकों के साथ बैठकें करें। ई-शपथ दिलाई जाए। विभागीय कार्यक्रमों में नशा मुक्त मानस अभियान को लेकर भी गतिविधियां कराएं। जनसुनवाई के प्रकरणों को लेकर नियमित बैठकें करें।

इस अवसर पर एडीएम सहित जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, उप वन संरक्षक सुरेश कुमार आबुसरिया, एसडीएम मांगीलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी, डिस्कॉम निगम एसई आरआर सहारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वी.सी से सभी उपखंड अधिकारी और कार्मिक जुड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ADM heard the complaints of common people in district level public hearing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, chief minister bhajanlal sharma, public hearing, night chaupal, additional district collector, ummed lal meena, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved