हनुमानगढ़। युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसी सिलसिले में युवाओं को रोजगार देने, स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सोमवार, 28 अक्टूबर को जंक्शन स्थित सिविल लाईन सामुदायिक भवन में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक हजार से अधिक आशार्थियों ने हिस्सा लिया।
जिला कलेक्टर कानाराम ने रोजगार शिविर का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक स्टॉल पर मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों, नियोक्ताओं और आशार्थियों से संवाद किया।
जिला रोजगार अधिकारी विनोद गोदारा ने बताया कि शिविर में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के 14 संस्थानों ने हिस्सा लिया। शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों, फैक्ट्रियों और संस्थानों ने 208 आशार्थियों, प्रशिक्षण संस्थान ने 323 एवं स्वरोजगार हेतु 258 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया। इन 789 बेरोजगार आशार्थियों का प्रशिक्षण, स्वरोजगार हेतु ऋण, निजी संस्थानों द्वारा रोजगार हेतु अंतिम चयन किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोदारा ने कहा कि शिविर में रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास हेतु विभिन्न संस्थाएं और ट्रेनिंग पार्टनर हिस्सा ले रहे है। विभाग का कार्य युवाओं और संस्थाओं को एक मंच प्रदान कर संवाद स्थापित करना है। इस वर्ष और भी रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवा लाभान्वित हो।
रोजगार सहायता शिविर में हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बसंल ने बेरोजगार आशार्थियों को शिविर में रोजगार मिलने पर शुभकामनाएं दी। जनप्रतिनिधि अमित सहू ने राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में नियुक्तियों के अवसर प्रदान किए जा रहे है। युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात करने वालों के खिलाफ एसआईटी के माध्यम से लगातार कार्रवाइयां की जा रही है।
शिविर में जिले के उद्योगपति शिवरतन खड़गावत ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बेरोजगार आशार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया।
रीको से अनूप श्रीवास्तव ने युवाओं को संबोधित किया। शिविर में उद्योग संघ के सचिव विवेक, एनयूएलएम परियोजना अधिकारी सुश्री आंचल फुटेला, पॉल्यूशन बोर्ड जेईएन सुश्री मनीषा चौधरी मौजूद रहे।
शिविर में मैजिक ग्रो बायोटेक, ट्रू लक्ष्मी, बानी मिल्क प्रोड्यूस कम्पनी पटियाला, रीको, एलआईसी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एसबीआई, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, एलाइन स्किल. शहरी स्वरोजगार परियोजना नगर परिषद, अनुजाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड, जिला उद्योग केन्द्र, सरस डेयरी, एचडीएफसी, आरएसएलडीसी जैसे निजी व सार्वजनिक संस्थानों ने स्टॉल लगाकर बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope