हनुमानगढ़। संगरिया के अग्रसेन मार्केट में हरियाणा के व्यापारी से रूपयों से भरा बैग लूट कर ले जाने के मामले का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी जसकरण सिह ऊर्फ जस्सी ऊर्फ जस्सा पुत्र देशराज निवासी वार्ड नम्बर 9 शरेका व राजेन्द्र उफ र्बिटटु पुत्र सिगारा सिह निवासी वार्ड नम्बर 5 शरेका थाना टिब्बी को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 14 अगस्त को हरियाणा के सिरसा निवासी कपड़ा व्यापारी सेवक कुमार द्वारा रिपोर्ट दी गई कि वह संगरिया में कलेक्शन और मार्केटिंग के लिए आया था। शाम को अग्रसेन मार्केट में पैदल जाते समय हेलमेट पहन बाइक पर आया एक युवक उसका बैग छीन कर भाग गया। जिसमें ढाई से तीन लाख नगद, एक एप्पल का मोबाइल, खाता बही, रसीद बुक और क्रेडिट कार्ड थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
व्यापारी से लूट की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, सीओ श्रवण कुमार झोरड़, प्रोबेशनर आरपीएस जयपाल सिंह एवं एसएचओ संगरिया रामचंद्र मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी प्राप्त कर सीसीटीवी खंगाले गए।
उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह मय टीम द्वारा करीब 11 दिन तक लगातार अथक प्रयास कर सूचना, तकनीकी सहायता के आधार पर घटना का खुलासा कर आरोपी जसकरण सिंह और साथी राजेंद्र उर्फ बिट्टू को मामले में गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
Daily Horoscope