हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में 18 और 19 अप्रैल को विशेष अभियान के तहत 60 पुलिस टीमों ने 190 स्थानों पर दबिश देकर 101 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 6 एनडीपीएस एक्ट में, 9 आबकारी, 6 आर्म्स एक्ट मे, 6 स्थायी वारण्टी 3 जघन्य अपराधों में वांछित, 2 सामान्य प्रकरणों में वांछित, 47 व्यक्ति 151 सीआरपीसी में शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनडीपीएस एक्ट :- पुलिस थाना टिब्बी में एक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अभियुक्त से 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।
आबकारी एक्ट :- विभिन्न पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर गिरफ्तार अभियुक्तों से 18 लीटर देशी शराब, 7 लीटर अवैध हथकड शराब बरामद की गई वहीं 150 लीटर अवैध हथकड का लाहन नष्ट किया गया।
आर्म्स एक्ट :- विभिन्न पुलिस थानों में आर्म्स एक्ट के तहत 6 प्रकरण दर्ज किये जाकर गिरफ्तार अभियुक्तों से 1 देशी पिस्तौल, 3 धारदार हथियार व 5 कारतूस बरामद किये गये।
जुआ अध्यादेश :- विभिन्न पुलिस थानों में जुआ अध्यादेश के तहत 10 प्रकरण पंजीबंद किया जाकर 15 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया।
गिरफतार अभियुक्तों से 27140 रूपये नकद, 1 लैपटॉप, 1 एलईडी व 6 मोबाईल फोन बरामद किये गये। पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन एवं जिला विशेष टीम हनुमानगढ के सहयोग से कस्बा हनुमानगढ जक्शन मे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते मुलजिम पिन्टू गोयल (38) निवासी वार्ड न0 48 चक ज्वाला सिंह वाला रोड हनुमानगढ जंक्शन को एक एलईडी, एक लैपटॉप, 06 मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, एक्सटेन्शन बरामद किया गया।
5 हजार का इनामी बदमाश साथी समेत गिरफ्तार, एक पिस्टल, मैगजीन, 4 कारतूस बरामद
जोधपुर में सीआईडी की कार्रवाई : लोहावट के हिस्ट्रीशीटर समेत 3 तस्करों से 450 किलो अफीम डोडा-पोस्त बरामद
असम: छह साल की लड़की की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार
Daily Horoscope