हनुमानगढ़। जिले की थाना टाउन और पीलीबंगा पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने के साथ अवैध हथियार के साथ अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे थे। सभी युवकों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत पाबन्द करवाया गया है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आईजी रेंज ओमप्रकाश के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर क्लीन 2 की निरंतरता में हनुमानगढ़ टाउन एसएसओ दिनेश सारण मय टीम द्वारा आरोपी हरि सारसर (23) निवासी वार्ड नंबर 23 लोहिया कॉलोनी और राहुल सिंह (19) निवासी कॉलेज फाटक के पास हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी प्रकार एसआई रजनदीप कौर थाना पीलीबंगा मय टीम द्वारा आरोपी प्यारेलाल बाजीगर (32) निवासी वार्ड नंबर 21, ओमकार बावरी (20) निवासी माणकथेड़ी, रमनदीप सिंह (26) निवासी सरामसर तथा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर जगरूप सिंह (36) निवासी सरामसर थाना पीलीबंगा को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर पाबन्द करवाया गया।
भुसावर में क्रेशर कर्मियों से मारपीट, लाइसेंसी हथियारों की लूट और तोड़फोड़ करने के 6 आरोपी गिरफ्तार
ऑपरेशन एंटी वायरसः साइबर ठगी में 9 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध, 18 मोबाइल जब्त
लोहा कारोबारी से लूटपाट के लिए बदमाशों को गाडी उपलब्ध कराने और रैकी कराने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Daily Horoscope