गंगापुर सिटी। श्री सिसोदिया राजपूत खारवाल महासभा समिति दौलतपुर की ओर से महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर डीजे के साथ भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसका शहर में जगह-जगह विभिन्न जगहों पर अलग अलग संगठनों, समाजसेवियों की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद सिसोदिया राजपूत खारवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे सिसोदिया राजपूत खारवाल समाज के सैंकड़ों लोग नई अनाज मंडी उदेई मोड़ प्रांगण में एकत्रित हुए। यहां पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को रथ में विराजित किया गया और हजारों लोग केसरिया झंडी लिए वाहनों पर महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए रैली के रूप में रवाना हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाहन रैली नई अनाज मंडी से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, कचहरी रोड, नेहरू पार्क, खारी बाजार, बालाजी चौक, कैलाश टॉकीज, ट्रक यूनियन से शीतला माता रोड होते हुए दौलतपुर पहुंची। रैली में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर और सभापति शिवरतन अग्रवाल भी शामिल थे।
रैली में शामिल उत्साही लोग डीजे पर भजनों व गीतों पर नाचते गाते हुए और महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। वाहन रैली का शहर में जगह-जगह विभिन्न जगहों पर अलग अलग संगठनों, समाजसेवियों की ओर से स्वागत किया गया। रैली के दौलतपुर पहुंचने पर समाज की प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सत्र 2023 में कक्षा 8 तथा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 और 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार व मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर छात्राओं के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
भारतीय शेयर बाजार धराशायी, सेंसेक्स 638 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे करीब 9 लाख करोड़ रुपये
मंत्रियों की समिति ने की एसआई भर्ती में धांधली की पुष्टि : सवाल क्या ये बड़े मगरमच्छ सच में पकड़ पाएंगे?
कराची विस्फोट: बीजिंग ने पाकिस्तान से चीनी नागिरकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को कहा
Daily Horoscope