|
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सवाई माधोपुर इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर सिटी तहसील कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ सहायक जय शर्मा और अधिवक्ता हरिप्रसाद उर्फ सोनू को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत राशि एक किसान से उसकी खरीदी गई कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने की एवज में मांगी गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी मुख्यालय को शिकायत प्राप्त हुई थी कि परिवादी से उसकी कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने के बदले जय शर्मा वरिष्ठ सहायक द्वारा एडवोकेट सोनू के मार्फत तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत पर ब्यूरो द्वारा 13 जून को गोपनीय सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। सत्यापन के दौरान आरोपी जय शर्मा ने एडवोकेट सोनू के जरिये परिवादी से एक लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में बात 75 हजार रुपये पर तय हो गई।
सोमवार को आरोपी अधिवक्ता सोनू ने पावर हाउस गंगापुर सिटी पर परिवादी से 75 हजार रुपये की रिश्वत ली। एसीबी टीम ने रंगे हाथों उसे पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि उसकी शर्ट में रखी हुई बरामद हुई। इसके बाद जय शर्मा वरिष्ठ सहायक को भी तहसील कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है, जिनकी जांच की जाएगी। एसीबी भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई पूरी की गई।
ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। एसीबी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा,नदी में समा गईं कई गाड़ियां,तीन की मौत
वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद : आंदोलन में शामिलहुए राहुल-तेजस्वी,ट्रेन-हाईवे जाम
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
Daily Horoscope