• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

व्यंग्य कथाः खुदा ही खुदा है- मेरे शहर को आकर देखो, पूरा खुदामय हो रहा है

Satirical story: God is God- Come and see my city, it is becoming completely Godly - Gangapur City News in Hindi

खुदा की तलाश किसे नहीं, सबको है। लेकिन जिसे है, वह इस शहर में आए गड्डापुर, यहां आपकी तलाश पूरी होगी। ऐसी शर्तिया गारंटी है, जैसे दाद, खाज, खुजली, भगंदर, नासूर, नपुंसकता का इलाज और खोए हुए प्यार दिलाने वाले विज्ञापन देते हैं। यूँ तो विकास और खुदाई का चोली-दामन का साथ है। विकास होगा तो खुदाई भी होगी। पुल बनेंगे, सड़कें बनेंगी, इमारतें बनेंगी, बड़े बड़े टावर लगेंगे। इन सबके लिए खुदाई सबसे पहली ज़रूरत है।

रेलवे का अमृत स्टेशन प्रोजेक्ट आया। मेरे शहर का रेलवे स्टेशन सब जगह अमृत रुपी मलबे के ढेर और भीमकाय गड्ढों के साथ अपनी अमृतकाल की कहानी कहता नजर आ रहा है। विकास के ये गड्डे कभी कम न हों, इसलिए एक गड्डा रपटाया जाता है, तभी जब दूसरा खुदकर तैयार हो जाए। विकास के ये गड्ढे जितने गहरे होंगे, उतना ही विकास गहराई से हमारे जीवन में पैठ करेगा। विकास के इन गड्ढों में क्या आदमी, क्या जानवर, सब गोते लगाते हैं। खासकर बारिशों में तो विकास की नदियाँ गड्डों में भी नहीं समाती, सड़क पर बहने लगती हैं। लोग विकास गंगा में ऐसे डूबते हैं कि कई तो इस पवित्र डुबकी में भवसागर से ही पार हो लेते हैं। शायद पुराणों में इसे ही भवसागर नाम दिया गया होगा।
विकास के गड्ढों में राजनीति की मजबूत नींव भरी जाती है। मेरे शहर में देखो, हर जगह खुदाई है। पूरा शहर खुदामय हो रहा है। खुदाई यहाँ का ट्रेडमार्क बन चुका है। नगर निकाय, बिजली विभाग, नल विभाग, आम जनता सब इस ट्रेडमार्क को निखारने में लगे हुए हैं। जहाँ खुदाई नहीं मिलती, वहाँ खोदने की लालसा सवार हो जाती है। विकास असल में हमारे शहर में ही बह रहा है, बिलकुल पानी की तरह ! लोगों के सर के ऊपर से गुजर रहा है बिलकुल पानी की तरह।
विकास लाने वालों का कहना है, विकास कहीं बहकर निकल ना जाए इसलिए खोदना पड़ता है। कहीं दूसरे क्षेत्र वाले इस विकास के पानी को जमा नहीं कर लें, इसलिए इसे गड्डों में भरा जाता है, बरसात में तो शहर की नालियां भी इस विकास के पानी से लबालब भरी रहती है, चारों और विकास की सडांध, बदबू, क्या कुत्ते क्या सूअर, आदमी लोग भी इस का मजा ले रहे हैं। सीवर लाइन हो, अमृत जलधारा की लाइन हो, गली गली और मोहल्ले में अपने खुले सीने के साथ शहरवासियों का स्वागत करती नजर आती है! वैसे इन्हें शहर की जीवन रेखा बताया जा रहा है। सांसदों और विधायकों की कुर्सी भी इन जीवन रेखाओं के सहारे ही हथियाई गई है।
इस विकास के गड्ढों से शहर अटा पड़ा है। अब तो जब भी ये गड्ढे भर जाते हैं, शहरवासी चिंतित हो जाते हैं। भाई उन्हें विकास की शक्ल नहीं दिखती तो खाना हजम नहीं होता। शहर वासी भी अपना पूरा योगदान देते हैं, कभी टेंट, शमियाना गाड़ने के बहाने, कभी सबमर्सिबल के बहाने गड्ढे खोद दिए जाते हैं। विकास का ढेर सड़क पर सब जगह नज़र आता है। गड्ढे से निकालकर विकास को सड़क पर फेंका जाता है।
इस महान कार्य में शहर के अवैतनिक सफाई कर्मचारी जो नगर परिषद् ने बिना टेंडर निकाले रखे हुए हैं अपना पूरा योगदान देते है, चूँकि सवैतनिक दोपाये वाले कर्मचारी तो आये दिन हड़ताल पर रहते हैं इसलिए ये सूअर, गाय और कुत्ते इस विकास को चारों तरफ फैलाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। सड़क पर और घर तक ले आते हैं। विकास आपके दरवाजे तक। लोगों को साफ चमचमाती सड़कें आँखों में चुभने लगती हैं। लोगों को रतोंदी हो जाती है। उनको विकास नजर नहीं आता तो पुत्र वियोग जैसा विलाप करने लगते हैं।
अब दूसरे विधायक आए, उनको पहले विधायक का विकास का काम फूटी कोडी नहीं सुहाता। उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में (यूँ तो पूरा विधायक क्षेत्र उनका अपना है, लेकिन वह अपना क्षेत्र उसे ही कहते हैं जिसने उन्हें वोट दिया ) उन्होंने इन क्षेत्रों मे भूतपूर्व विधायक के विकास की निशानी इन गड्डों को भरवा दिया। लोगों को विकास नजर नहीं आने लगा। जो इनका अपना क्षेत्र नहीं था, वहाँ विकास जमकर फल फूल रहा था। हारे हुए विधायक से अपने विकास की ये दुर्दशा देखी नहीं गयी, वह पूरे क्षेत्र को ही अपना क्षेत्र मानते थे और विकास के गड्डे बिना किसी भेदभाव के सब जगह बराबर खोदे थे।
क्षेत्र के मतदाताओं के साथ मिलकर एक ही बात कहने लगे, "देखो भाइयों और बहनों, ये विधायक अपनी मनमानी चला रहा है। इसे विकास पसंद नहीं है। विकास के गड्ढों को पटवा रहा है। हिम्मत है तो मेरे क्षेत्र में आकर पटवाओ। ये अन्याय है। शहर के लोगों के साथ धोखा है। मेरे विकास पर लांछन लगाकर धोखे से जीत हासिल की है। हम हरगिज ऐसा नहीं होने देंगे। इस बार अगर हम जीते तो हम और विकास लेकर आएंगे।
गड्ढों के आसपास थोड़ी सड़कें दिखाई दे रही हैं, उन्हें भी विकास के गड्ढों से जीवंत करूंगा। कुछ योजनाएं मैं लेकर आऊंगा। बिजली के खंबों पर नंगे तारों की जगह अंडरग्राउंड बिजली के तार बिछाएंगे। टेलीफोन विभाग की केबल अंडरग्राउंड डलवाएंगे। गैस पाइप लाइन अंडरग्राउंड। आप देखना, शहर का बचा हुआ हर एक कतरा खुदामय हो जाएगा। तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो गया। शहर का नेता कैसा हो, खुदी राम जी जैसा हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Satirical story: God is God- Come and see my city, it is becoming completely Godly
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: god, search, gadhdapur, fulfilled, guaranteed, advertisements, treatment, ringworm, itching, fistula, canker sores, impotency, lost love, news in hindi, latest news in hindi, news, gangapur city news, gangapur city news in hindi, real time gangapur city city news, real time news, gangapur city news khas khabar, gangapur city news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved