डूंगरपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने राज्य सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारी की नोडल अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने 12 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन, रोजगार सम्मेलन, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं विकास पुस्तिका का विमोचन आदि से संबंधित समस्त कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए मेजर प्रोजेक्ट से संबंधित भूमि आवंटन की सूची उपलब्ध करवाने, नगर परिषद में भूमि आवंटन के संबंध में उपखंड अधिकारी के साथ कार्य करते हुए अगली बैठक से पहले रिपोर्ट प्रस्तुत करने, सिंचाई विभाग को लंबित नामांतरण प्रकरणों में संबंधित तहसीलदार एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने, कृषि विभाग को फील्ड विजिट करने, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार मित्र योजना अभियान के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों के साथ संबंध स्थापित करने तथा संपर्क पोर्टल पर जिन विभागों की डिस्पोजल एवं सेटिस्फेक्शन एवरेज रेट अधिक है, उन्हें फोकस करते हुए कार्य करने एवं निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपार अपडेशन में लगातार कार्य करने तथा प्रदेश में द्वितीय स्थान पर होने, एवीएनएल अधिकारी ने विगत एक सप्ताह में 225 एग्रीकल्चर कनेक्शन तथा पीएम सूर्य ग्रहण योजना में आठ कनेक्शन दिए जाने, श्रम विभाग अधिकारी ने विगत बैठक के निर्देशों की अनुपालना में यूसी भिजवाए जाने, कृषि विभाग अधिकारी ने डीएपी के वैकल्पिक रूप में एसएसपी का उपयोग किए जाने, नगर परिषद आयुक्त ने झील संरक्षण अधिसूचना हेतु रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। इस पर एडीएम धाकड़ ने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope