डूंगरपुर। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला स्तरीय समिति के तत्वाधान में 14 अगस्त को जिला मुख्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डूंगरपुर जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला चिकित्सालय अधीक्षक, नगर परिषद तथा जिला स्तरीय कमेटी को आपसी समन्वय रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आयोजन स्थल पर रक्तदान से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के सुचारू संपादन के लिए आवश्यक संसाधनों, अल्पाहार सहित अन्य आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान करने, समिति में आजीवन सदस्यता ग्रहण करने, देहदान व अंगदान के लिए भी प्रेरित करने की बात कही। साथ ही जिला स्तरीय इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए भवन के लिए उपखंड अधिकारी डूंगरपुर को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भेजने के भी निर्देश दिए।
बैठक में डॉ. दलजीत यादव ने इस संदर्भ में महामहिम राज्यपाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंस में दिए गए दिशा निर्देशों तथा उसके अनुपालना में जिला स्तरीय समिति के द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारें में भी जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, चेयरमैन डॉ. दलजीत यादव, सदस्य सचिव डॉ. गौरव यादव, प्रांतीय सदस्य पदमेश गांधी, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह राठौड, सदस्य भुवनेश्वर चौबीसा, गजेंद्र श्रीमाल, नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह राठौड़, प्रदीप पंचाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
ऑनलाइन से सीधे शुल्क जमा कर बन सकते हैं आजीवन सदस्य
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डूंगरपुर जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव डॉ. गौरव यादव ने बताया कि सामाजिक कार्य में सहभागी बनने के लिए कोई भी व्यक्ति आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए 1 हजार रूपए शुल्क सीधे ऑनलाइन अकाउंट नंबर 48210100002624, आईएफएससी कोड BARB0BRGBXX अथवा क्यूआर कोड से जमा करने के पश्चात स्क्रीनशॉट संपर्क सूत्र पदमेश गांधी प्रांतीय सदस्य (9414267243), सह कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन (7733023806) तथा पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर (9460020289) पर पोस्ट कर एवं अपना नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाकर जिला स्तरीय इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope