• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत पर नर्सरी विकसित करे: जिला कलक्टर

To make the Hariyalo Rajasthan campaign a success, develop nurseries in every Gram Panchayat: District Collector - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी ब्लॉकवार ब्लॉक विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं से पंचायती राज के कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, और ग्रामीण सड़क योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पूर्ण आवास की जानकारी लेते हुए शेष आवास को समय पर पूर्ण करने, जिओ ट्रैकिंग करने, तथा आवास के कार्य को फील्ड में जाकर सही मोनिटरिंग करने की निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय की निर्माण की सेशन निकलना तथा सामुदायिक शौचालय के रिपेयरिंग सेशन निकालने की जानकारी लेकर समय पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सत्र 2024 - 25 के अंतर्गत पूर्ण कार्य तथा अपूर्ण कार्यों की समीक्षा, कृषि से संबंधित कार्यों की प्रगति, हरियालो राजस्थान के अभियान के तहत पौधारोपण करने के लिए हर ग्राम पंचायत पर नर्सरी विकसित करने, नरेगा के अंतर्गत ब्लॉकवार ई- केवाईसी की जानकारी लेकर समय पर ई केवाईसी में प्रगति लाने तथा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की योजना को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
आदि कर्मयोगी अभियानश् के तहत विकास को नई दिशा, 17 विभागों के 22 कार्यों पर होगा अमल
बैठक में आदि कर्मयोगी अभियान के अन्तर्गत विलेज विजन प्लॉन 2030 को लेकर को लेकर समीक्षा की गई। टीएडी उपायुक्त डॉ. सत्य प्रकाश कसवा ने आदि कर्मयोगी अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 17 विभागों के 22 कार्यों को संपादित किया जाएगा जिसके अंतर्गत आदर्श ग्राम योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल योजना, हर घर सौर ऊर्जा कनेक्शन सहित विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जाएगा ।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। इस इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि इस क्षेत्र के आमजन को उनके आवश्यकता को पूरा करने तथा उनको विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या सहित समस्त ब्लॉक विकास अधिकारी, सहायक अभियंता एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-To make the Hariyalo Rajasthan campaign a success, develop nurseries in every Gram Panchayat: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, review meeting, district collector, ankit kumar singh\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved