• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जनसुनवाई में प्रकरणों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: जिला कलक्टर सिंह

There should be qualitative disposal of cases in public hearing: District Collector Singh - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल में आने वाले प्रकरणों में शीघ्रता से परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लेते हुए प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर्स से जानकारी ली एवं महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने अधिकारियों को जनसुनवाई, संपर्क पोर्टल, विजिलेंस मे आये सभी प्रकरणों का नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह निर्देश गुरुवार को जिला मुख्यालय डीओआईटी सभा कक्ष में जन सुनवाई करते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में परिवादी संतुष्ट नहीं हैं, उन प्रकरणों में स्वयं परिवादी से संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। जनसुनवाई में उन्होंने मरता पिता कुरा द्वारा वनाधिकार पत्र दिलवाने के परिवाद पर उपवन संरक्षक से दूरभाष पर जानकारी ली तथा नियमानुसार शीघ्र निस्तारण की बात कही। बोडीगामा छोटा से पहुंचे परिवादियों द्वारा अतिक्रमण हटाने एवं सीमांकन करने के परिवाद पर तहसीलदार साबला को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फिंगरप्रिंट नहीं आने से पेंशन में आ रही दिक्कत को लेकर पहुंची वृद्धा के कमेटी द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए एसडीएम डूंगरपुर को निर्देशित किया वही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा मे लाभांवित करने के प्रकरणों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए निर्देश प्रदान किए।
ये आए प्रकरण


जनसुनवाई के दौरान जमीन रजिस्ट्री, सीमांकन हेतु, अतिक्रमण हेतु, वन अधिकार के संबंध में, वृद्वावस्था पेंशन, भूमि आवंटन, कई बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने, पार्क की जमीन पर अतिक्रमण हटाकर मुर्ति लगाने, पार्क में अतिक्रमण हटाना, कोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने के संबंध में, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा का लाभ दिलवाने, पीएम आवास दिलवाने, आंगनवाड़ी में चयन होने, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में लाभ दिलवाने, वार्ड बढ़ाने एवं पानी की समस्या आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस पर जिला कलक्टर सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान कर अगली जनसुनवाई से पूर्व नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एसीईओ अनिल पहाडिया, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There should be qualitative disposal of cases in public hearing: District Collector Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, chief secretary sudhanshu pant, public hearing, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved