डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सितम्बर, 2024 में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों पर की जाने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार 5 सितम्बर को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत गडामोरैया की राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय गडामोरैया में रात्रि चौपाल लगाई जाएगी।
इसी तरह 12 सितम्बर को पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत पादरड़ी बड़ी की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय पादरड़ी बड़ी में, 19 सितम्बर को पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत रामसौर जुना की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय रामसौर जुना में तथा 26 सितम्बर को पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत साकोदरा की रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय साकोदरा में सायं 7 बजे आयोजित की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संबंधित विकास अधिकारी यदि चौपाल स्थल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय गांव से दूर अथवा असुविधाजनक हो तो अपने स्तर से उचित स्थल का चयन कर जिला कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। संबंधित विकास अधिकारी को ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य माध्यमों से संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में रात्रि चौपाल का प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए हैं।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope