डूंगरपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु आवासहीन व्यक्तियों को भूखण्ड, पट्टा आवंटन अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2024 को राज्य में एक साथ पट्टा आवंटन किए जाने के संबंध में समस्त जिला कलक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घुमंतू जाति के परिवारों को स्थायित्व प्रदान करने तथा विकास के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संकल्पित है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को पूरे राज्य में एक साथ विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु आवासहीन व्यक्तियों को भूखण्ड, पट्टा आवंटन अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने समस्त जिला कलेक्टर्स को अपने जिले में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सर्वे करने तथा उपलब्ध रिकॉर्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, परिवहन से संबंधित दस्तावेज, विद्यालय में प्रवेश के दस्तावेज तथा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नियमानुसार चिन्हित करते हुए जिले में ग्राम पंचायत वार रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने चिन्हीकरण, आवेदन सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही 14 सितम्बर से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान डूंगरपुर डीओआईटी कक्ष में जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़या, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र सहित समस्त संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त हों, वह देश को नशा मुक्त बना सकती है क्या : अमित शाह
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope