-जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डूंगरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर परिसर में विधानसभा उप चुनाव के लिए स्थापित मतदान दल रवानगी, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान दलों के प्रशिक्षण, मीडिया सेंटर, सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम, पुलिस जाप्ते के लिए आरक्षित आवास इत्यादि में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एसई एवीवीएनएल, एसई पीडब्ल्यूडी और एसई पीएचईडी को निर्देश दिए। ईवीएम मूवमेंट और स्ट्रॉन्ग रूम के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना करने और सम्पूर्ण परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी से महाविद्यालय परिसर के मैदान से पोलिंग पार्टियों के रवानगी और आगमन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़, पीडब्ल्यूडी एसई धर्मेंद्र पायल, एईएन दीपिका पाटीदार, तन्वी कलाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद
Daily Horoscope