डूंगरपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ब्लॉक चिखली जिला डूंगरपुर के तत्वावधान में स्वीप अभियान के तहत राउमावि. कुआं में मानव श्रृंखला बनाकर विधानसभा उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। सी.ओ. स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने विधानसभा उपचुनाव में दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सहायता के लिए सभी बूथों पर स्काउट गाइड दिव्यांग मित्र बनकर मतदान करवाने में सहायता प्रदान करेंगें। स्काउटर नाना लाल अहारी ने स्काउट गाइड से कहा कि मतदाताओं को प्रेरित करना है और 13 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करवाना है। ललित कुमार बरंडा ने बताया कि अनुशासन का अर्थ बताती है स्काउटिंग। इस अवसर पर स्काउटर राहुल डामोर ने बताया कि जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यशाला में स्काउट गाइड ने विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ, सभी 215 स्काउट गाइड को एनजीसी के तहत किट वितरित किया गया। इस अवसर पर सुरेश गोदा, अनिल पाटीदार, राहुल डामोर, गाइडर शीला पारगी, विद्या मईड़ा ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया। शिविर संचालक कान्तिलाल लबाना ने आभार व्यक्त किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाकुंभ : रेलवे व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अश्विनी वैष्णव, कहा- अयोध्या, प्रयागराज के लिए चलेगी रिंग रेल
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर इंडिया ब्लॉक में चिंता उठ रही है : नलिन कोहली
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल : एसएसपी नानक सिंह
Daily Horoscope