डूंगरपुर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी 11 एवं 12 सितम्बर को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष चौधरी 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस, डूंगरपुर पहुंचेंगे। वे वहां पर कार्यकर्ताओं एवं आमजन से भेंट करेंगे।
इसके पश्चात् वे प्रातः 10.55 बजे सर्किट हाउस से विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में कृषक संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से वे दोपहर 2.20 बजे कृषि भवन, आत्मा कार्यालय डूंगरपुर में समीक्षा बैठक लेंगे एवं शाम 4.30 बजे कृषि भवन आत्मा कार्यालय से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार 12 सितम्बर वे प्रातः 10.50 बजे सर्किट हाउस डूंगरपुर से सलूम्बर के लिए प्रस्थान करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष के दौरे के मद्देनजर संयुक्त निदेशक कृषि विभाग डूंगरपुर को अध्यक्ष के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल एवं लाईजनिंग अधिकारी कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope