• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण

Quick disposal of pending cases on Sampark Portal - Dungarpur News in Hindi

-साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों और विशेष कर मलेरिया की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। नगर परिषद अधिकारी से अतिक्रमण हटाने एवं फागिंग के बारे में जानकारी ली। जिस पर उन्होंने सर्वे होने, उपखंड स्तर पर टीम गठित होने तथा फॉगिंग शुरू हो जाने की जानकारी दी।

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिक उप निदेशक ने पेंशन वेरिफिकेशन सत्तानवें प्रतिशत हो जाने तथा झौंथरी, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा में कुछ प्रकरणों में तकनीकी समस्या आने की जानकारी दी। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विकास अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निस्तारण करने, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आ रही तकनीकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक कर तकनीकी समस्याओं का समाधान करने तथा कन्यादान योजना में ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य देते हुए प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता को टेंडर के बाद अगले सप्ताह तक वर्क आर्डर जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि मिनीकिट्स की आवश्यकता अनुसार मांग भेज दी गई है और शीघ्र ही आवंटन के लिए कहा गया है। बैठक में पीएचडी विभाग, जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग, जल संसाधन, रसद विभाग, सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर सिंह ने सघन वृक्षारोपण अभियान की प्रगति की विभागवार जानकारी ली तथा अभियान के सफल संपादन के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार कछवाहा, एवीएनएल अधीक्षण अभियंता हरिराम कालेर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक अशोक शर्मा, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा, कृषि विभाग संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या, जिला रसद अधिकारी विपिन जैन सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Quick disposal of pending cases on Sampark Portal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, district collector, ankit kumar singh, while reviewing the progress of departments in the weekly review meeting\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved