• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचायतीराज उपचुनाव के लिए मतदान दल रवाना, प्रातः 07,00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा मतदान

Polling parties leave for Panchayati Raj by-election, voting will be held from 07.00 am to 5.00 pm - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। पंचायतीराज उपचुनाव - 2025 के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव करवाने हेतु बुधवार को 45 मतदान दल रवाना हुए। बुधवार को मतदान दलों के रवाना होने से पूर्व वीरबाला कालीबाई राजकीय कन्या महाविद्यालय में सफल एवं सुचारु मतदान संपन्न करवाने के लिए अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी मतदान दल के प्रभारी एवं अन्य कार्मिकों को सुचारू संपादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने प्रभार को पूर्ण जिम्मेदारी और गंभीरता से निष्पादन करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल समाधान करवाने के भी निर्देश प्रदान किये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत गुरूवार सीमलवाडा जिला परिषद् सदस्य वार्ड नं. 9 एवं पंचायत समिति सदस्य वार्ड नंबर 16 के सदस्य पद पर मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतदान प्रातः 07.00 बजे से सायं 5.00 तक होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिंह ने बताया कि दोनों पदों पर सुचारू मतदान प्रक्रिया हेतु मतदान केंद्र पर 45 बूथ बनाये गए है। इसके लिए 45 मतदान दलों को रवाना किया गया है वहीं 5 मतदान दलों को रिजर्व रखा गया है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए है, इसमें 6 सेक्टर ऑफिसर की तैनाती के साथ सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है।
मतदान दलों की रवानगी को लेकर महाविद्यालय स्थल पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई जिसमें प्रशिक्षण से लेकर मतदान दलों को मतदान सामग्रियों के वितरण हेतु अलग-अलग काउंटर बनाते हुए व्यवस्था की गई। साथ ही हर कार्य के निष्पादन हेतु लगातार उद्घोषणा के माध्यम से मतदान दलों को मार्गदर्शन मुहैया कराया गया। स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, भोजन एवं अल्पाहार आदि व्यवस्थाओं का माकुल प्रबंध किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम दिनेश धाकड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Polling parties leave for Panchayati Raj by-election, voting will be held from 07.00 am to 5.00 pm
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, panchayati raj by-election, panchayati raj institution, voting party leaves, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved