डूंगरपुर। श्राद के 15 दिन जो पितृ पक्ष के कहलाते है अर्थात हमारे पूर्वज जिनकी स्वर्गवासी की तिथि अनुसार श्राद्ध मनाया जाता है। पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए परिवारजन द्वारा भाद्र माह की पूर्णिमा से अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक श्राद्ध किए जाते है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है इस तिथि में श्राद्ध करने से पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है और इस तिथि में सनातनी तर्पण और दान पुण्य करते है।
रविवार को गोग्रास के संकल्प निमित और श्राद पक्ष निमित जय रणछोड़ गणेश मंडल की महिलाओ की उपस्थिति में गोशाला में 400 किलोग्राम पशु आहार की सेवा की गई। वही शनिवार को गो गोपाल सेवा समिति के तत्वाधन में गो भक्त दिनेश शर्मा ने अपनी माता जी के साथ अपने पिता के श्राद्ध निमित 5 पौधे सेवा समिति के माध्यम से मंदिर में भेट किए और गोग्रास हेतु अंशदान भी किया। सेवा समिति के पार्षद राजेश रोत की प्रेरणा से ये सेवा भाव का कार्य संपन्न हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर सेवा समिति के मनीष भावसार ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान और ब्राह्मण भोजन के साथ ही पेड़-पौधे लगाने का भी विधान है। भावसार ने बताया कि सेवा समिति द्वारा 2 अक्टूबर को आने वाली पितृ अमावस्या पर श्राद निमित गोशाला में एक बड़ा आयोजन कर गोग्रास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे संबंध में तयारी हेतु एक बैठक का भी आयोजन प्रस्तावित है।
रविवार को गोग्रास श्राद्धपक्ष पितृ तर्पण निमित्त स्व विमल प्रकाश चौबीसा, स्व श्री गोपाल कृष्ण पहाड़, स्व रमेश शावडे, स्व भंवरलाल शर्मा, जय रणछोड़ गणपति पंडाल मे चढ़ावे की राशि, दिनेश शर्मा की ओर से श्राद्ध पक्ष निमित्त गौ सेवा का लाभ प्राप्त किया कर सेवा में देवेंद्रा शर्मा , दिनेश शर्मा, ईशान श्रीमाल, अभिषेक सुथार, मीना श्रीमाल, भाग्यवती श्रीमाल, बबिता श्रीमाल , नीता श्रीमाल, हँसा श्रीमाल आदि ने सहयोग किया।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
एलओसी के किनारे बसे युवाओं को सेना में शामिल करने के लिए मेंढर में अभियान
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope