डूंगरपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन को डूंगरपुर में बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। शनिवार को शहर की भंडारिया गोशाला में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष वल्लभ पाटीदार, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में गौशाला पहुंचकर गोग्रास की सेवा की। सदस्यों ने हरा चार, नारियल और गुड़ की सेवा की।
इस अवसर पर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया। पायलट किसान नेता के साथ गो प्रेमी भी है, उनके जन्मदिन को गोशाला में सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा की और पायलट को उत्तरोत्तर प्रगति की कामना हेतु बधाई दी। गोशाला में गौसेवा के साथ साथ गोवंश का टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope