• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 तक युवा रोजगार सम्मेलन, किसान सम्मेलन, महिला सम्मेलन सहित होंगे विविध कार्यक्रम

On completion of one year of the state government, various programs including youth employment conference, farmer conference, women conference will be held from 12 to 15 - Dungarpur News in Hindi

-जिला कलक्टर ने अब तक की तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश


डूंगरपुर।
राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की अब तक की तैयारी की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने तथा सफल बनाने के निर्देश प्रदान किए।

बैठक में 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान के शहीद पार्क से प्रारंभ होते हुए लक्ष्मण ग्राउंड तक रूट मैप, ट्रैफिक व्यवस्था, हेल्प डेस्क, जलपान सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्धारण की जानकारी लेते हुए नोडल प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह प्रभारियों को सफल आयोजन के निर्देश दिए। वहीं, 12 दिसंबर को ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले युवा रोजगार सम्मेलन हेतु नोडल प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ ही स्थानीय जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली। 13 दिसंबर को ऑडिटोरियम में जिला प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका विमोचन के संबंध में नोडल प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सह प्रभारी सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क तथा पंच गौरव एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक खेल, एक जिला-एक प्रजाति, एक जिला-एक उपज एवं एक जिला-एक डेस्टिनी के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्षों से जानकारी लेते हुए अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की। आयोजन के क्रम में 13 दिसंबर को जिला स्तर पर किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन तथा 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाइव प्रसारण एवं अंत्योदय सेवा शिविर के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों में अलग-अलग योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए मिनट टू मिनट कार्यक्रम निर्धारण करने, सूची तैयार करने, आयोजन स्थल, बैठक व्यवस्था, जलपान व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, टेंट, माइक, लाइव प्रसारण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में 17 दिसंबर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के क्रम में जिला एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के संबंध में डीओ आईटी को दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सभी कार्यक्रमों के सुचारू संपादन एवं सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित समस्त नियुक्त नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On completion of one year of the state government, various programs including youth employment conference, farmer conference, women conference will be held from 12 to 15
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, review meeting, district collector ankit kumar singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved