|
डूंगरपुर। जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह गुरुवार को जिला मुख्यालय से दूरस्थ स्थित पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत गड़ाझूमजी में रात्रि चौपाल आयोजित की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान जिला कलेक्टर ने परिवादियों कीे परिवेदना सुनकर उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए, जिस पर संबंधित अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की।
रात्रि चौपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और शिशु के उत्तम स्वास्थ्य के लिए आंगनवाडी से मिलने वाले पोषाहार का नियमित सेवन करने, प्रधामनंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री मातृवंदना योजना तथा एनीमिया निवारण की विस्तृत जानकारी प्रदान की वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारी ने पशुओं को बीमारियों से बचाव के लिए निःशुल्क दवा योजना, टीकाकरण, पशुओं के बीमा करवाने, नस्ल सुधार संबंधित आवश्यक जानकारी दी। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग, कृषि विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी।
जिला कलेक्टर की अभिनव पहल के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गड़ाझूमजी के कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का जिला कलेक्टर सिंह ने माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। प्रत्येक रात्रि चौपाल में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बहुत ही गर्व का विषय है छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के शैक्षिक विकास पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।
उन्होंने कहाकि राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर इससे लाभान्वित हो। शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण पर विशेष ध्यान रखने एवं समय समय पर चिकित्सक से सलाह की जानकारी दी।
मुख्य कार्यकरी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने कहा किया विभागीय अधिकारियों द्वारा योेजनाओं की जो जानकारी प्रदान की जा रही हैै, उनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस असवर पर ग्राम पंचायत सरपंच जयन्तिलाल डेण्ड़ोर, उपखण्ड़ अधिकारी सागवाड़ा मनसुखराम डामोर, तहसीलदार गोगाराम, विकास अधिकारी भरतलाल कलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहें। - PRO Dungarpur
राणा सांगा विवाद पर अखिलेश की सफाई, 'हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं'
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर 'एक के साथ एक फ्री' ऑफर, 'आप' ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Daily Horoscope