डूंगरपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट घोषणा 2024- 25 की क्रियान्वित करते हुए राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को भी राज्य सरकार 1 सितंबर 2024 से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी।
सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारियों के साथ एनएफएसए परिवारों (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना) को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। यह योजना तहत 1 सितम्बर से संपूर्ण राजस्थान राज्य में लागू होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि इस योजना के तहत डूंगरपुर जिले के 2 लाख 87 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट सत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को 450 रुपए में घरेलु गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। घोषणा के तहत अब एक सितम्बर से योजना का लाभ लाभार्थियो को मिलेगा।.उन्होंने बताया की डूंगरपुर जिले में 2 लाख 87 हजार 677 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope