डूंगरपुर। डूंगरपुर में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। रैगिंग के नाम पर 50 से अधिक छात्रों को उठक-बैठक लगवाई गई। इस हिंसात्मक क्रिया में एक छात्र की किडनी और लीवर में डैमेज हो गया जब उन्हें 300 से अधिक बार उठाया और बैठाया गया। दूसरे छात्र को भी इसके परिणामस्वरूप अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना के बाद, मेडिकल कॉलेज ने सात स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है, जिनमें से छह स्टूडेंट्स ने रैगिंग में भाग लिया था। इस मामले में प्रिंसिपल ने त्वरित कार्रवाई की है और पुलिस स्टेशन में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि रैगिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्होंने इसे रिपोर्ट करने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी को 20 जून को मेल भेजी थी। कमेटी ने तत्काल कार्रवाई की और कॉलेज ने 25 जून को केस दर्ज करवाया।
प्रिंसिपल ने एक्शन लेते हुए 21 और 22 जून को बैठक के बाद रैगिंग की जांच कमेटी को मामला सौंपा। 24 जून को एंटी रैगिंग कमेटी ने प्रिंसिपल को रिपोर्ट दी। इसमें रैगिंग की पुष्टि की गई थी।
इस घटना ने कॉलेज की सुरक्षा और छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। राजस्थान पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच कर रही है।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में फिर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना, 30 लोगों को हिरासत में लिया गया,STF चीफ अमिताभ यश पिस्टल लेकर उपद्रवियों को खदेड़ा
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope