• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी ने मेताली शिविर का किया औचक निरीक्षण

Minister in Charge Babulal Kharadi Conducts Surprise Inspection of Mitali Camp - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। जिला प्रभारी मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरुवार को मिताली में चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में मौजूद ग्राम वासियों से सीधा संवाद कर योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी ली। उन्होंने शिविर प्रभारी से शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन को सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कार्ड योजना, सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान, फसल बीमा योजना, 1962 पशुओं के लिए एंबुलेंस, मंगल पशु बीमा योजना, बैलों से खेती में सहयोग राशि योजना, धरती अंबा अभियान आदि अनेक जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से जागरूक रहकर पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कहीं। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम वासियों को योजनाओं की पूरी जानकारी देने और अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडि़यों ने शिविर प्रगति की जानकारी देते हुए शिविर में फार्मर रजिस्ट्री 36, किसान एप डाउनलोड122, 136 केस में तामील करवाने, आपसी सहमति से बंटवारा दो, नामांकरण 15, स्वामित्व पट्टे वितरण, मूल निवास दो, शुद्धिकरण 21, मंगल पशु बीमा 25, आत्मनिर्भर भारत गरीबी मुक्त अभियान में परिवारों के सर्वे स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय हेतुआवेदन, वृक्षारोपण आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फसल खराब में भी सरकार द्वारा नियम अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी क्योंकि किसानों की पीड़ा हमारी पीड़ा है। उन्होंने सिकल सेल स्क्रीनिंग के भौतिक सत्यापन के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने बरसात में मकान गिरने एवं जानमाल की हानि आदि की जानकारी ली जिस पर तहसीलदार ने मकान गिरने की एक मामले में रिपोर्ट आने तथा प्रक्रिया में होने की जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री खराड़ी ने आईसीडीएस विभाग के माध्यम से गोद भराई करवाई तथा परिसर में वृक्षारोपण कर हरियालो राजस्थान का संदेश दिया।
यह हुए लाभांवित
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने पालनहार योजना के अंतर्गत मोगरीध्देवीलाल पटेल आपको पालनहार योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्र देकर लाभान्वित किया वहीं बबीता देवी कटारा, जीजा कटारा, हुकी देवी पटेल, सरिता पटेल, सूर्या देवी, संगीता, हकरी कलासुआ, फुलकीदेवी, पानू कलासुआ, कमला देवी कटारा को मंगल पशु बीमा पॉलिसी वितरण कर लाभांवित किया।
इस अवसर पर सरपंच काजल देवी, तहसीलदार कमलेश कुमार मीणा, नायब तहसीलदार जिया उर रहमान, विकास अधिकारी डूंगरपुर , समाजसेवी कांतिलाल खराड़ी, सूर्यवीर सिंह चौहान, बाबूलालप्रजापत, गट्टू भाई, मोहन भाई, नाथूराम वार्ड पंच, सहित समस्त अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।
वमासा
गुरुवार को ग्राम पंचायत वमासा में आयोजित शिविर में पहुंचे प्रार्थी कांतीलाल उपाध्याय ने शिविर प्रभारी को पीएम फसल बीमा योजना के तहत लाभ नहीं मिलना के बारे में अवगत कराया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तत्काल कृषि विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों से तथ्यात्मक जानकारी ली तथा नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए प्रार्थी की खरीफ- 2025 में हुए फसल खराबें के लिए बीमा पोलिसी वितरित की गयी।इसी प्रकार शिविर में पहुंचे प्रार्थी प्रभु पुत्र लालू मीणा ने शिविर प्रभारी को अवगत कराया कि राजस्व रिकॉर्ड में पिछले 20 वर्षो से प्रार्थी का नाम प्रभु पुत्र लालू की जगह धुला पुत्र लालू दर्ज है तथा शुद्धि के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर शिविर प्रभारी ने पटवारी हल्का वमासा, भू अभिलेख निरीक्षक सरोदा को नियमानुसार रिकॉर्ड की जांच करने के निर्देश प्रदान किए एवं नायब तहसीलदार निखिल व्यास द्वारा भी रिकॉर्ड परीक्षण किया गया। पटवारी और एवं भू अभिलेख निरीक्षक द्वारा सेटलमेंट जमाबंदी से लेकर वर्तमान जमा बंदियों एवं प्राप्ति के संपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि प्रार्थी का संपूर्ण दस्तावेजों में नाम प्रभु पुत्र लालू होना पाया गया जिस पर तहसीलदार द्वारा तुरंत कार्यवाही कर आदेश जारी कर नामांतरण दर्ज करवा कर जमाबंदी की प्रतिलिपि दी गई।
ग्रामीण सेवा शिविर काश्तकार का 20 वर्षो से चल रही राजस्व अशुद्धि का समाधान किया गया। इस पर प्रार्थी द्वारा राजस्व टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister in Charge Babulal Kharadi Conducts Surprise Inspection of Mitali Camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, minister babulal kharadi, rural service camp, surprise inspection, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved