जयपुर/डूंगरपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुसरण में बुधवार का दिन फलौज में संचालित स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के लिए सौगातों से भरा रहा।
राज्यसभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह ने प्रदेश के जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा एवं अन्य अतिथियों के साथ विद्यालय परिसर में सांसद मद से बनने वाले बालिका छात्रावास, डाइनिंग हॉल, किचन और सीसी सडक़ का शिलान्यास किया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि सही मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलने पर दिव्यांग भी जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढक़र उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि फलौज स्थित स्वामी विवेकानंद नेत्रहीन आवासीय विद्यालय दृष्टिहीनों के लिए संभाग का सबसे श्रेष्ठ विद्यालयों हो और इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने आमजन कहा कि दिव्यांग भी समाज का हिस्सा हैं और राज्य सरकार उनका हरसंभव विकास कर मुख्य धारा में जोडऩे के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, डूंगरपुर जिला प्रमुख माधवलाल ने भी विचार व्यक्त किए।
पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में आरओ प्लांट लगाने तथा आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने विकास कार्य के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा समस्त अतिथियों ने हर संभव सहयोग की बात कही।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope