• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फिल्म दिखा कर बच्चो को दिया जल संरक्षण का संदेश

Message of water conservation given to children by showing film - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। आर.यू.आई.डी.पी.की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता इकाई ने जल संरक्षण की आवश्यकता, महत्वत्ता एवं पेयजल बचाने के उपायों की जानकारी देने के लिये सरस्वती विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, डूंगरपुर में जल साक्षरता कार्यक्रम के तहत जलसंरक्षण के संदेश दिये गये तथा जल अंकेक्षण गतिविधि करवायी गयी। जिसमे स्कूल के कक्षा 6 से 10 तक के लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। लघु फिल्म श्पानी पर हक हैं हमारा प्रर्दशित किया गया तथा इसके माध्यम से जल संरक्षण के संदेश दिया गया। यह गतिविधि आर.यू.आई.डी.पी. के अधीक्षण अभियन्ता हंसराम मीणा तथा सहायक अभियन्ता अनील कुमार पाटीदार के मार्ग निर्देशन मे किया गया। कार्यक्रम में सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई के सामाजिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थीयों को जल का महत्व बताया, उन्होने बताया कि शहर में जल्द ही शुरू होने वाली नई जल प्रदाय योजना से हर घर को मीटरयुक्त कनेक्शन के साथ पर्याप्त दबाब से पानी मिलेगा। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र व छात्राओ की 5-5 की टीम बनाकर स्कूल प्रगन मे पानी पीने के नलों और शौचालयों के नलों का निरीक्षण कर जानने का प्रयास किया कि कही कोई नल से पानी तो नही टपक रहा है या बेवजह पानी तो नही बह रहा है। इसके बाद निरीक्षण टीम के सदस्यो ने अपने अनुभव अपने सहपाठियों के साथ साझा किया, जिससे अन्य छात्र-छात्राओं को भी जल संरक्षण कि प्रेरणा मिल सकें। सहायक सामाजिक विकास विशेषज्ञ माया पाटीदार ने शहर मे किये जाने वाले जलापूर्ति व सीवर कार्य की जानकारी दी। उन्होने सीवरेज से होने वाले लाभो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीवर कनेक्शन के बाद गन्दगी मे कमी आयेगी शहर साफ व स्वच्छ रहेगा जिससे पर्यावरण सही होगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के शंकर लाल रोत व फतेह लाल तथा समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम को सराहनीय और ज्ञानवर्धक बताया तथा कही कि इस तरह की गतिविधियां बचचों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसओटी अनम आरा व युवराज पाटीदार तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता निभाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Message of water conservation given to children by showing film
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, water literacy program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved