डूंगरपुर। राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ’’राईजिंग राजस्थान’’ अंतर्गत जिले में इंवेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन 4 अक्टूबर, 2024 को होटल लेक व्यू पैलेस, डूंगरपुर में प्रस्तावित है। इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ की अध्यक्षता एवं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मुख्यालय जयपुर से संयुक्त आयुक्त पी.एन. शर्मा की मौजूदगी में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में विभिन्न विभागों, उद्योग संघों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, उद्योगपति मौजूद रहे। बैठक में आयोजन स्थल, आमंत्रण, कार्यक्रम के व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही स्थानीय उद्यमियों द्वारा अधिक से अधिक सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। संयुक्त आयुक्त पी.एन. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले में नई इकाईयां स्थापित हो, निवेश बढे, जिससे राज्य में नया औद्योगिक वातावरण बने। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आग्रह किया कि जिले में अधिक से अधिक निवेश लाया जाएं, ताकि उन औद्योगिक एवं वाणिज्यिक इकाइयों में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिल सके। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र डूंगरपुर की महाप्रबंधक मंजू माली ने बताया कि जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, रीको के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले में निवेश बढाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अब तक लगभग 450 करोड रूपये से अधिक राशि के निवेश लिए एमओयू प्रस्तावित हो चुके हैं, जिसमें ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा, माईनिंग आदि सेक्टर से संबंधित हैं। साथ ही एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत डूंगरपुर जिले की मार्बल ग्रेनाईट एण्ड टाईल्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारीगण, औद्योगिक समिति सागवाड़ा अध्यक्ष नानालाल दर्जी, प्रकाश सोनी राजाराम सैनी, मेवाड़ दूध डेयरी प्रबंधक डूंगर पटेल, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि पवन जैन,सोमपुरा मूर्तिकला के प्रतिनिधि हितेश सोमपुरा मौजूद रहे।
हरियाणा में रुझानों में बड़ा उलटफेर : बीजेपी 49 व कांग्रेस 35 सीटों पर आगे, 10 सीटों पर 2000 से कम अंतर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम - कांग्रेस गठबंधन 48 सीटों पर आगे, बीजेपी 27 सीटों पर आगे
भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार, बैंकिंग शेयरों में उछाल
Daily Horoscope