• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान सम्मान निधिः मुख्यमंत्री ने लाभार्थी शंकरलाल कलाल से किया सीधा संवाद

Kisan Samman Nidhi: Chief Minister had a direct conversation with the beneficiary Shankarlal Kalal - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को किसान सम्मान निधि योजना के तहत डूंगरपुर जिले के एक लाख 70 हजार 122 किसानों को लाभान्वित करते हुए 1000 रुपए की प्रथम किस्त कुल 17,01,22,000 की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तानांतरित की गई। टोंक में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से डूंगरपुर जिले के लाभार्थी किसान शंकर लाल कलाल से सीधा संवाद किया। कृषक शंकरलाल ने कहा कि आपने किसानों का जो सम्मान किया है और किसान सम्मान निधि में ₹2000 रुपए का इजाफा किया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इस पर मुख्यमंत्री शर्मा ने पूछा कि आपके मोबाइल पर मैसेज आया क्या तो शंकरलाल ने उत्साहित होते हुए कहा कि हां-हां आया।
मुख्यमंत्री ने आगे संवाद करते हुए पूछा कि आपको पेंशन मिल रही है या नहीं तो लाभार्थी शंकरलाल ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी दोनों आए हैं तथा सरकार की बढी हुई पेंशन बराबर मिल रही है। लाभार्थी शंकरलाल ने योजनाओं में राशि का सीधे हस्तांतरण करने पर मुख्यमंत्री का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी सहकारिता विभाग उप रजिस्ट्रार विष्णु प्रसाद मीणा एवं मुख्य प्रबंधक को-ऑपरेटिव प्रशांत मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा ₹2000 रूपए वार्षिक अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 65 लाख से अधिक पात्र किसानों के खातों में लगभग 650 करोड़ से अधिक राशि का सीधा हस्थानांतरण किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान एवीएनएल अधीक्षण अभियंता, रसद अधिकारी विपिन जैन, सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया, इंस्पेक्टर सहकारिता विभाग हर्षवती, मनीष आनंद, विशेष लेखापरीक्षक ओंकारलाल बुनकर, रीना चौबीसा सहित गणमान्य जन प्रतिनिधि, लाभार्थी किसान, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह बनकोड़ा ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kisan Samman Nidhi: Chief Minister had a direct conversation with the beneficiary Shankarlal Kalal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, chief minister bhajan lal sharma, farmers, kisan samman nidhi yojana, first installment, bank accounts, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved