डूंगरपुर। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह लक्ष्मण मैदान पर आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सुबह 9.05 बजे ध्वजारोहण कर सलामी दी। वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ राष्ट्रगान, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट हुआ। इसके पश्चात पुलिस विभाग तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक परेड कर ध्वज को सलामी दी गई।
समारोह में राजनीतिक प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मंचासीन रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुलराज मीणा ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी राजू पत्नी जीवा, पार्वती-भरतलाल खराड़ी की पुत्री बिजली खराड़ी, नवल देवी पत्नी सेंगा भाई एवं लोकतंत्र सेनानी राजेंद्र कोठारी, तारा देवी पत्नी पीयूष जैन, कल्पना जोशी पत्नी यशवंत जोशी के परिजनों और वीरांगनाओं को शाल ओढ़ाकर एवं ताम्रपत्र देकर अभिनंदन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 68 जनों का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आकर्षक परेड में प्रथम स्थान प्रगति कॉलेज डूंगरपुर, द्वितीय स्थान गुरुकुल एकेडमी, तृतीय स्थान एसडी स्कूल ने प्राप्त किया जिसे अतिथियों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन वैभव पाठक, श्वेता जैन एवं रितु चौबीसा ने किया।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope