• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकास प्रदर्शनी एवं पंच गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ : जिले के 188542 किसान के खातों में सीधे राशि रुपए 18.85 करोड़ डीबीटी हस्तान्तरण से लाभान्वित

Inauguration of Vikas Pradarshini and Panch Gaurav Pradarshini: 188542 farmers of the district benefitted from DBT transfer of Rs. 18.85 crore directly into their accounts - Dungarpur News in Hindi

जिला स्तर पर स्कूटी योजना में छात्राएं एवं कृषि योजनाओं से किसान हुए लाभान्वित


डूंगरपुर। राज्य सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर होने वाले विविध कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने जिला विकास प्रदर्शनी एवं पंच गौरव प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर गणमान्य अतिथि विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, समाजसेवी हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख श्रीमती सुर्या अहारी, नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, समाजसेवी बंशीलाल कटारा, प्रभू पण्ड्या, प्रधान सीमलवाड़ा कारीलाल ननोमा, सुरेश फलौजिया, प्रधान बिछीवाडा देवराम रोत जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण से हुआ जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसान सम्मान निधि की द्वितीय एवं तृतीय किस्त का डीबीटी हस्तानान्तरण किया तथा अन्य योजनाओं में लाभान्वित करते हुए संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसानों की आकांक्षाओं और आशाओं को जानता हूं, इसलिए हम प्रयासरत हैं कि किसान के पीड़ा दूर था कृषि , पशुपालन उन्नत हो जिससे कृषि की भी उन्नति हो सके, पूरे राजस्थान के अंदर काम किया है और किस तरह पैदावार किस तरह से बढ़ सकती है इस पर भी हम काम कर रहे हैं।

इसके पश्चात् जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए टीएडी एवं प्रभारी मंत्री श्री खराडी ने कहा कि राज्य सरकार अपने संकल्पों को पूरा करते हुए युवा, महिला, गरीब मजदूर तथा वंचित ेवर्गो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया। अतिथियों का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैभव पाठक ने किया।


विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन, विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन
जिला प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में शुभारंभ किया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, डूंगरपुर द्वारा लगाई गई जिले में हुए विकास कार्यों की प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने विभागवार लगाए गए विकास कार्यों, सफलता की कहानियों का अवलोकन किया। ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी एवं अतिथियों ने जिला प्रशासन के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। विकास पुस्तिका में वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले की विशिष्ट उपलब्धियों, विकास कार्यो, सफलता की कहानियों को संकलित किया गया है।

पंच गौरव प्रदर्शनी का किया अवलोकन : मुख्यमंत्री द्वारा एक जिला- एक उत्पाद के तहत डूंगरपुर जिले में मार्बल एवं उत्पाद, एक जिला-एक फल के तहत आम, एक जिला-एक खेल के तहत तीरंदाजी, एक जिला-एक प्रजाति के तहत सागवान पंच गौरव की प्रदर्शनी का जिला प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों ने अवलोकन किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा तीरंदाजी भी की गई।

गोद भराई एवं बच्चों के साथ काटा केक : इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा समोराह स्थल पर प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा गोद भराई कार्यक्रम एवं बच्चों के जन्म दिवस को मनाते हुए केक काटा गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से हुए रूबरू : प्रभारी मंत्री श्री खराड़ी ने डूंगरपुर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए संवाद किया तथा राज्य सरकार के द्वारा आमजन के लिए किए गए एक वर्ष में जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। साथ ही जिले में आने वाले समय में क्षेत्रवासियों के लिए विकास कार्यों के बारे में भी मीडियाकर्मियों द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया तथा क्षेत्र में विकास की प्रतिबद्वता को दर्शाया।

ये हुए लाभान्वित : मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि की द्वितीय एवं तृतीय किस्त की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से कुल राशि 1000 के आधार पर डूंगरपुर जिले के 188542 किसानों को राशि रुपए 18.85 करोड़ डीबीटी प्रणाली के माध्यम से बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं पशुपालन की विभिन्न योजनाओं के तहत फार्म पॉण्ड योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर 32 किसानों को 6.3 2243 टॉप अप, 243 किसानों को पाइपलाइन योजना के अंतर्गत 6.22017 टॉप अप, वर्मी कंपोस्ट इकाई के अंतर्गत 13 किसानों को 6.499 लाख, कृषि यंत्र वितरण के अंतर्गत तेरा किसानों को 2.174 लाख, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के अंतर्गत 60 किसानों को छरू लाख, कृषि में अध्यनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत डेढ़ सौ बालिकाओं को 28 लाख, ड्रिप स्प्रिंकलर स्थापना के तहत 130 कृषकों को लगभग नौ लाख, सोलर पंप सेंट स्थापना के तहत 200 किसानों को लाभान्वित किया गया।

छात्राएं हुई लाभान्वित : प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2023-24 की जिला स्तरीय कार्यक्रम डूंगरपुर में सांकेतिक 25 स्कूटीयां वितरित की गई। जिले में कुल 1135 स्कूटियां वितरित होना प्रस्तावित हैं। प्रथम चरण में 367 स्कूटियाँ वितरित की जाएगी शेष रही स्कूटियां जैसे जैसे आपूर्ति होगी वितरित की जाएगी। शनिवार को दोपहर 12 बजे ऑडिटोरियम में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Inauguration of Vikas Pradarshini and Panch Gaurav Pradarshini: 188542 farmers of the district benefitted from DBT transfer of Rs. 18.85 crore directly into their accounts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: inauguration, vikas, pradarshini, panch, gaurav, dbt, transfer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved