• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अवैध निर्माण के प्रकरणों में नोटिस चस्पा कर तामिल करवाएं: जिला कलक्टर

In cases of illegal construction, notices should be pasted and served: District Collector - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने गेप सागर झील क्षेत्र में बिना स्वीकृति हो रहें अवैध निर्माणों के प्रकरणों में नोटिस चस्पा कर तामिल करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश झील संरक्षण समिति की बैठक में नगर परिषद अधिकारियों से झील क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामले में की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए दिए। बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने गैप सागर, एडवर्ड संमंद, सोम कमला आंबा तथा लोडेश्वर बांध के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिसूचित करवाने, आवक मार्ग की सर्वे करवाने, एमडब्लूएम एवं एफटीएम, कैचमेंट एरिया, विकास के लिए डीपीआर बनाने के संबंध में चर्चा कर उपखंड अधिकारी, नगर परिषद, नगर पालिका अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारी की कमेटी बनाने तथा अधिसूचित के लिए नियमानुसार सर्वे करवाने के निर्देश दिए। बैठक में स्वच्छता पखवाड़ा एवं हेल्थ चेक अप कार्यक्रम के संबंध में जानकारी लेते हुए स्थान एवं दिनांक वार कार्यक्रम निर्धारित कर चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने हेल्थ चेकअप के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समन्वय करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी 17 नवंबर को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रोजगार विभाग, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, रसद विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आयोजन स्थल पर अपने विभाग से संबंधित रजिस्ट्रेशन डेस्क लगाने, नगर परिषद को ऑडिटोरियम में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, वेलकम किट, अल्पाहार आदि के बारे में चर्चा करते हुए समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त लोकेश पाटीदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, सहायक निदेशक जिला शिक्षा माध्यमिक हर्षित चौबीसा, रसद अधिकारी विपिन जैन, जिला रोजगार अधिकारी मंजू माली सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In cases of illegal construction, notices should be pasted and served: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, district collector, ankit kumar singh, lake conservation committee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved