डूंगरपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार संकल्प-100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत् महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को ’’कानूनी जागरूकता सप्ताह’’ के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितरी ब्लॉक गलियाकोट में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। डीएचईडब्ल्यू के जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश वैष्णव ने ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत’’ 12 वें सप्ताह की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में गुड टच-बेड टच, बाल विवाह रोकथाम, कन्या भू्रण हत्या, ’उडान योजना’ आदि के बारे में जानकारी दी। वर्तमान में बालिकाओं को मोबाइल के सदुपयोग व दुरूपयोग, के बारे बताते हुए कहा कि मिशन शक्ति की योजनाएं, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए है। कार्यक्रम में 450 बालिकाएं उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला सुपरवाईजर ममता पाटीदार ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र), इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन विभागीय योजना, निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स एवं षिक्षा सेतु योजनान्तर्गत षिक्षा से वंचित बालिकाओं को षिक्षा से जोड़ने के बारे में जानकारी दी। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र (पुलिस थाना सागवाडा) की परामर्शदाता मनीषा पण्ड्या और षितल व्यास द्वारा बालिकाओं व महिलाओ को उनके संदर्भ मे बनाए गए नये कानूना,ें लैंगिक उत्पीडन, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिला हेल्पलाईन नम्बर 181, चाईल्ड लाईन नंबर 1098 आदि के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य धर्मेन्द्रजी खटीक व विद्यालय स्टॉफ ने बालिकाओं को जागरूक करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
Daily Horoscope